कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस को बड़ी सफलता, युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत जिले के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. इसमें बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी शामिल हैं. वहीं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस और भारतीय सेना की 47RR ने कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी और नष्ट करने का अभियान (SADO) चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए. बरामद सामानों में 1 मशीन गन, 7 मिश्रित हैंड ग्रेनेड, 90 लूज राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं.

एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को वास्तविक रूप लेने से पहले ही बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है. हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |