पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद पापुआ न्यू गिनी में सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी गई है. शनिवार की सुबह स्थानीय समयानुसार, पापुआ न्यू गिनी में भूकंप तेज आया, जो 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था. इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर किम्बे शहर से 194 किलोमीटर (120 मील) पूर्व में था. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बाद में भूकंप के तुरंत बाद जारी किए गए अलर्ट को वापस ले लिया, जिसमें पापुआ न्यू गिनी तटरेखा के कुछ हिस्सों में 1 से 3 मीटर की लहरों की चेतावनी दी गई थी.

इसके अलावा सोलोमन आइलैंड के लिए 0.3 मीटर की छोटी लहरों के बारे में जारी की गई चेतावनी को भी वापस ले लिया गया. नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

आइलैंड पर पांच लाख से ज्यादा लोग

न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर 500,000 से ज़्यादा लोग रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि देश में सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जो पापुआ न्यू गिनी का सबसे करीबी पड़ोसी है. न्यूजीलैंड के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय दोषों के चाप, प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां दुनिया के अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधि होती हैं.

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके

इससे पहले पिछले महीने इंडोनेशिया के करीब पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.7 थी, जिसे उत्तरी पापुआ न्यू गिनी के दूरदराज इलाके में महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र 65 किमी (40 मील) की गहराई पर था.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र अंबुंती की छोटी बस्ती से 32 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा है कि भूकंप से ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

क्यों आता है भूकंप?

धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला     |     गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार     |     राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड     |     बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले     |     सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल     |     नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं     |     छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल     |     पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत     |     बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल     |     विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा     |