जम्मू-कश्मीर: कठुआ में 9 दिन में तीसरी मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को उतारा मौत के घाट, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर 9 दिन में तीसरी बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र मे कल देर रात शुरू हुई. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी होना बाकी है. सुरक्षाबलों को सोमवार देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरू की.

रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल व आतंकियों का आमना-सामना हुआ था. इसके साथ बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए. यह क्षेत्र बिलावर तहसील में रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है. माना जा रहा है घेर में वही तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे.

इसके बाद ये आतंकी बीते दिन रुई क्षेत्र में देखे गए थे. पंजतीर्थी क्षेत्र रुई क्षेत्र से आगे ही पड़ता है, जो घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है. यह तीनों आतंकी JEM के हैं पाकिस्तानी है सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को कार्डन रखा है ताकि जल्द से जल्द इन आतंकियों का खात्मा किया जाए.

9 दिन में तीसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 9 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़ है. पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी. 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई. तो वहीं तीसरी मुठभेड़ एक दिन पहले 30 मार्च को कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, फिलहाल आतंकी की मौत की पुष्टी सेना की तरफ से नहीं हुई है.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सुरक्षा बलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है. तलाशी के दायरे में राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथान, घाटी और सान्याल के जंगली इलाके और बिलावर के कुछ हिस्से शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर के साथ-साथ रियासी और उधमपुर जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |