पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: मैथिली मृणालिनी ने रचा इतिहास, पहली बार कोई महिला बनी छात्र संघ की अध्यक्ष

बिहार के पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. देर रात घोषित किए गए परिणामों ने इतिहास बना दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी मैथिली मृणालिनी ने इतिहास रच दिया है. मैथिली पहली महिला हो गई है, जिन्होंने पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इससे पहले किसी भी महिला प्रत्याशी को इस पद पर जीत नहीं मिली थी.

मैथिली मृणालिनी को को कुल 3524 वोट मिले. मैथिली ने एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा को हराकर जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार को जीत मिली है. जबकि जेनरल सेक्रेटरी के पद पर सलोनी राज ने जीत हासिल की है. यह वही सलोनी राज हैं, जिनका एक वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार छात्र संघ का चुनाव लड़की जीतेगी और लड़कों पर राज करेगी. इसी प्रकार जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रोहन कुमार तथा कोषाध्यक्ष के पद पर सौम्या श्रीवास्तव को जीत मिली है.

मैथिली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोरंजन कुमार राजा को हराया. मनोरंजन कुमार राजा एनएसयूआई से उम्मीदवार थे. वहीं छात्र राजद से प्रियंका कुमारी, दिशा से रितिक रोशन, आइशा से किशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद पर्चा दाखिल किया था. इसके अलावा कुछ अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चे को दाखिल किया था.

शनिवार को हुआ मतदान

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान कराए गए थे. मतदान का वक्त सुबह आठ बजे से लेकर दिन में दो बजे तक था इस दौरान करीब 45% वोटिंग हुई थी. शाम छह के बाद राजधानी के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की शुरुआत हुई और देर रात रिजल्ट जारी किए गए.

मतदान के लिए 40 केंद्र थे

मतदान के लिए 40 वोटिंग केंद्र बनाए गए थे. सबसे ज्यादा पटना विमेंस कॉलेज में सात मतदान केंद्र थे. इसके अलावा पटना कॉलेज में पांच, पटना कॉलेज कैंपस में फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में तीन, फैकल्टी आफ ह्यूमैनिटीज में दो, फैकल्टी ऑफ साइंस में दो तथा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ में एक मतदान केंद्र बनाया गया था. पटना विश्वविद्यालय के इस छात्र संघ चुनाव में कुल छात्रों की संख्या करीब 19 हजार 59 है. सबसे ज्यादा 4461 मतदाता पटना विमेंस कॉलेज में हैं. इसके बाद बीएन कॉलेज में 2287 मतदाता हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |