नव नियुक्त पदाधिकारियों एंव नवीन कार्यकारिणी सदस्यों ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे को सम्मानित
——-विगत दिनों भाजपा ग्रामीण मंडल पनवाड़ी के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी भगवानदास बैरागी को श्री वैष्णव बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, इसके बाद समस्त पदाधिकारियों सहित कई अन्य समाजजनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रवि पाण्डे का श्री वैष्णव बैरागी समाज जिला शाखा शाजापुर कि और से सभी समाज जनों की गौरवमयी उपस्थिति में उनके निज निवास संजीवनी क्लिनिक पर जाकर सम्मानित किया, और शुभकामनाएं प्रेषित की, इस अवसर पर नवनियुक्त वैष्णव बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष भाजपा पनवाड़ी मण्डल महामंत्री भगवान दास जी बैरागी, कार्यकारीणी जिला अध्यक्ष वरुणदास बैरागी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद् वैष्णव ,युवा इकाई जिला अध्यक्ष महेन्द्र बैरागी चोसला , सचिव भगवान दास बैरागी (पत्रकार शाजापुर) समाज के वरिष्ठ सुप्रसिद्ध जादूगर वी,डी बैरागी, हेमंत बैरागी शाजापुर, ईश्वरदास पिपलोदा,अमित वैष्णव मोरटा, पवन बैरागी दुहानी, घीसुदास दुपाड़ा,राधेश्याम दास, बापचा,भूपेंद्र वैष्णव,राकेश वैष्णव,राहुल बैरागी ,ईस्वर दास वैष्णव (अध्यक्ष मानवाधिकार &भ्र्ष्टाचार विरोधी फोरम मध्यप्रदेश) व विष्णुदास बैरागी मोरटा उपस्थित रहे, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पाण्डे द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भगवानदास बैरागी, व समाज कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष वरुणदास बैरागी व जिला अध्यक्ष युवा इकाई महेंद्र बैरागी का सम्मान कर सुभकामनाये प्रेषित की।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :