हिंदू लड़की को भगाकर धर्मांतरण, विरोध पर टुकड़े टुकड़े करने की धमकी; सोशल मीडिया पर लिखा ‘I Love Pakistan’

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां समुदाय विशेष के युवक ने शादी का झांसा देकर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसे भगाकर गाजियाबाद में धर्मांतरण कराया है. धर्मांतरण का विरोध करने पर आरोपी ने उसे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है. यही नहीं, आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर अपना पाकिस्तान प्रेम दर्शाते हुए लिखा है कि ‘आई लव पाकिस्तान’. हिंदू संगठनों के दबाव के बाद बरेली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की पीछा करना शुरू कर दिया है.

आरोपी की पहचान बरेली में ही इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तबरेज के रूप में हुई है. इस समय आरोपी की लोकेशन हरियाणा के मानेसर में मिली है. आरोपी के लोकेशन पर बरेली पुलिस की टीम रवाना हो गई है. पाकिस्तान प्रेम का मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपी तबरेज के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही है. इस पोस्ट को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी एक हिंदू लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था.

गाजियाबाद में कराया धर्मांतरण

आरोपी के बहकावे में आकर लड़की अपने घर से नकदी और जेवर भी उठा ले गई थी. लड़की के परिजनों के मुताबिक आरोपी उसे पहले गाजियाबाद ले गया, जहां उसका धर्मांतरण किया गया. वहीं विरोध करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई. इसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने इज्जतनगर थाने में आरोपी तबरेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि उसके सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी मिली. इसमें आरोपी ने अपना पाकिस्तान प्रेम खूब दर्शाया है.

फलस्तीन के समर्थन में भी किया था पोस्ट

इसके अलावा आरोपी ने फलस्तीन के समर्थन में भी पोस्ट किया था. कई जगह उसने ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा है. आरोपी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पता चला कि आरोपी हरियाणा के मानेसर और नूंह मेवात के बीच कहीं छिपा है. इस इनपुट के बाद बरेली पुलिस की एक टीम मानेसर रवाना हो गई है.

सांसद ने दिए जल्द अरेस्टिंग के निर्देश

शनिवार को सनातन वीर सेना के कार्यकर्ताओं ने इसी मुद्दे को लेकर सांसद छत्रपाल गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने फोन पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई बार विदेश यात्रा कर चुका है. उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कई ऐसी तस्वीरें लगी हैं, जो विदेशी धरती पर खींची गई हैं. वह देवी-देवताओं की फोटो डालकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. ऐसे में पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितनी लड़कियों को जाल में फंसाया है और उसे ऐसा करने के लिए फंडिंग कौन कर रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |