सौरभ मर्डर केस: नशे की तड़प, बेचैन दिखे साहिल-मुस्कान… जेल में लगेगा ‘डबल डोज’, क्या होगी सनक दूर?

प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी की रातें बड़ी बेचैनी से कट रही हैं. मुस्कान महिला जेल में है. वहीं उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुरूष जेल में पूरी-पूरी रात करवटें बदल कर ही काट रहा है. इन दोनों की बेचैनी सौरभ राजपूत की हत्या की वजह से नहीं, बल्कि नशे की डोज न मिलने से है. जेल प्रबंधन ने इन दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है. इसमें पाया गया है कि दोनों अव्वल दर्जे के नशेड़ी हैं और नशे की डोज के बिना इनका रह पाना मुश्किल है.जेल प्रबंधन ने दोनों को नशा मुक्ति केंद्र के जरिए इलाज शुरू कर दिया है.

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में तीन दिन पहले पुलिस ने पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी मुस्कान को अरेस्ट किया था. पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इन दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है. जेल प्रबंधन ने इन दोनों हत्यारोपियों को जेल के अलग अलग हिस्से में रखा है. मुस्कान को महिला जेल में रखा गया है तो उससे करीब आधा किमी दूर पुरुष जेल में साहिल शुक्ला को बंद किया गया है. जेल प्रबंधन ने ऐसा इंतजाम किया है कि ये दोनों हत्यारोपी किसी अन्य बंदी से बात ना कर सकें. जेल अधीक्षक के मुताबिक अन्य बंदियों को भी साहिल और मुस्कान की सेल तक नहीं जाने दिया जा रहा है.

जेल में भी साथ रहना चाहते थे साहिल मुस्कान

उन्होंने बताया कि जेल में आने के साथ ही दोनों बंदियों ने एक साथ रहने की डिमांड की थी, लेकिन जेल पुलिस ने इन्हें नियम कायदे बताकर अलग अलग सेल में भेज दिया था. चूंकि दोनों अव्वल दर्जे के नशेड़ी हैं, और जेल में इन्हें नशे की डोज नहीं मिल रही है. इसलिए ये हमेशा बेचैन नजर आ रहे हैं.इन दोनों जेल कर्मियों से कई बार अपने डोज की डिमांड भी की है. जेल अधीक्षक के मुताबिक इन दोनों के मेडिकल परीक्षण में भी पाया गया है कि ये नशे की डोज के बिना नहीं रह पाएंगे. ऐसे में नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से इनका इलाज कराया जा रहा है. इसी क्रम में नशे की लत से बाहर लाने के लिए इन्हें योगा और मेडिटेशन भी कराया जा रहा है.

सरकारी वकील की डिमांड

जेल अधीक्षक के मुताबिक मुस्कान रस्तोगी ने सरकारी वकील की डिमांड की है. कहा कि सौरभ की हत्या की वजह से उसके घर वाले नाराज हैं और उससे कोई सहानुभूति नहीं रखते. इसलिए वह कोर्ट में उसकी पैरवी नहीं करेंगे. ऐसे में उसे अपने मामले की पैरवी के लिए सरकारी वकील की जरूरत है. जेल अधीक्षक के मुताबिक मुस्कान के आग्रह को कोर्ट तक पहुंचा दिया गया है. उधर, मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला ने कहा कि अभी सरकारी वकील से पैरवी कराने को लेकर उसने विचार नहीं किया है. कहा कि यदि उसके घर वाले पैरवी नहीं करेंगे तो वह सरकारी वकील की डिमांड करेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |