सिंगरौली में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से फिर हुई एक मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

सिंगरौली।  मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद से अभी तक नहीं जग पाया है। जिले में आए दिन झोलाछाप अवैध डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. ताजा मामला तहसील चितरंगी के सूदा गांव से सामने आया है, यहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और बहुत कम समय में ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है.जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चितरंगी के सूदा गांव निवासी मनोज यादव की तबियत खराब हुई थी जिसका इलाज कराने वे गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा था. झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मरीज की तबियत और बिगड़ गई.और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी लेकर गया.

इस मामले में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हरिशंकर वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर मनोज यादव को जब अस्पताल लेकर आया था, तब उसकी मौत हो चुकी थी.उनके मुताबिक मृतक मनोज यादव के परिजन चितरंगी में पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे.

परिजनों ने मामले की जानकारी पहले चितरंगी थाने में भी दी थी, लेकिन सही जांच का भरोसा नहीं होने के कारण रात में ही ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए.काफी समझाइश और कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मंत्री श्री परमार और विधायक श्री भीमावद को फार्मर रजिस्ट्रेशन पत्र सौंपा, फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     1 करोड़ की फंडिंग, फिर भी नहीं बनी बिल्डिंग, पिलर पर छत बनाकर छोड़ा; गाजीपुर में फर्जीवाड़े की कहानी     |     हिंदू लड़की को भगाकर धर्मांतरण, विरोध पर टुकड़े टुकड़े करने की धमकी; सोशल मीडिया पर लिखा ‘I Love Pakistan’     |     राजस्थान: सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी पार करने लगे ट्रैक; तभी पटरी में फंस गई CISF की कार और…     |     सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर CBI की क्लोजर रिपोर्ट का क्या है महत्व? जानें क्या बोले दिशा सालियान के पिता के वकील     |     औरंगजेब की कब्र पर घमासान, तोड़ने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     RJD ने मुसलमानों के लिए क्या किया… मदनी के इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने पर बोले चिराग     |     सहारनपुर: 3 नहीं… 4 मर्डर हो जाते, बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने दबा दिया था पिस्टल का ट्रिगर, कैसे बची भाई की जान?     |     जस्टिस वर्मा कैश कांड: पहले सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, अब दिखे 500-500 के जले नोट     |     सौरभ मर्डर केस: नशे की तड़प, बेचैन दिखे साहिल-मुस्कान… जेल में लगेगा ‘डबल डोज’, क्या होगी सनक दूर?     |