डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम

कहते हैं कि मौत कभी भी कहीं भी और कैसे भी आ सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत ने सभी को हैरत में डालकर रख दिया है. मौत आई भी तो कैसे, यही बात सभी के होश उड़ाए हुए है. यहां एक महिला ने गाय का दूध पिया तो उसे उल्टियां होने लगीं. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाद में महिला की मौत हो गई.

जांच में पता चला कि जिस गाय का दूध महिला ने पिया था, उसे रेबीज हो गया था. दरअसल, गाय को एक पागल कुत्ते ने काट दिया था. उसी से गाय को रेबीज हुआ था. रेबीज का इंफेक्शन गाय के दूध से महिला के शरीर में फैल गया. उसी से महिला की मौत हुई.

मामला थोरा गांव का है. यहां महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पिया था, उसी से उसकी मौत हुई. मृतका का नाम सीमा (40) था. सीमा ने अपने पड़ोसी की गाय का दूध पिया था. इस गाय दो महीने पहले बछड़े को जन्म दी थी. डेढ़ महीने पहले गाय में रेबीज के लक्षण दिखे. पशु चिकित्सक ने जांच में रेबीज की पुष्टि की.

गाय को रेबीज का टीका लगाया

गाय के मालिक के परिवार ने रेबीज का टीका लगवा लिया. सोमवार रात को सीमा को पानी और रोशनी से डर लगने लगा. उल्टी की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. कई अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ा. पहले सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया.

सीमा की मौत से परिवार में मातम

फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया. आरोप है कि किसी भी अस्पताल ने रेबीज की जांच नहीं की. बसंतकुंज के एक अस्पताल ने रेबीज बताकर घर भेज दिया. गुरुवार को सीमा की मौत हो गई. सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है. उनकी मौत से परिवार टूट गया है. घटना के बाद गांव के दस लोगों ने सावधानी के तौर पर रेबीज का टीका लगवाया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |