40 से अधिक अश्लील Video, छात्राओं से दरिंदगी… दबोचा गया हाथरस का हैवान प्रोफेसर

उत्तर प्रदेश के हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसपर छात्राओं से दुष्कर्म करने और उनकी वीडियो बनाने के आरोप हैं. प्रोफेसर ने हैवानियत की हदें पार दी थीं. वह छात्राओं को एग्जाम में अच्छे नंबरों का लालच देकर उनके साथ दरिंदगी करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रोफेसर ने सात छात्राओं से सबंध की बात कुबूल की है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल भी कब्जे में लिया है. उसकी भी जांच की जा रही है.

आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. हाथरस डीएम और एसपी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे. गुरुवार को पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही. आरोपी प्रोफेसर से पूछताछ जारी है. दरिंदा प्रोफेसर छात्राओं के साथ रेप कर उनकी वीडियो भी बनाता था. वह उन्हें परीक्षा में पास करने के साथ नौकरी दिलाने का भी लालच देता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने उसके ऊपर केस दर्ज किया. आरोपी प्रोफेसर की इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

पीसी बागला डिग्री कॉलेज में है चीफ प्रॉक्टर

प्रोफेसर रजनीश ने अपनी घिनौनी करतूत से शिक्षा महकमे को शर्मसार कर दिया है. उसकी हैवानियत से गुरु-शिष्य के रिश्ते पर दाग लगा है. आरोपी प्रोफेसर हाथरस के प्रतिष्ठित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर और भूगोल विभाग का अध्यक्ष है. आरोप है कि वह बीते 20 सालों से कॉलेज की छात्राओं को परीक्षा पास करने और सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर उनके साथ घिनौनी हरकतें करता था. वह उन छात्राओं के वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें धमकी भी देता था.

सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

प्रोफेसर की धमकी से पीड़ित छात्राएं खामोश रहती थीं. इस वजह से हैवान प्रोफेसर की हरकतें बढ़ती गईं. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसपर केस दर्ज किया. भनक लगते ही प्रोफेसर रजनीश फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान लिए, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी प्रोफेसर उन्हें अपने कमरे में बुलाता था. वह उन्हें अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देता था. फिर उन्हें नशीली दवा देकर बेहोश कर उनके साथ रेप करता था. आरोप है कि प्रोफेसर उनके फोटो खींचता और वीडियो बना लेता था.

गिरफ्तारी के लिए बनाई थी विशेष पुलिस टीम

पुलिस जांच में पता चला कि कॉलेज प्रशासन को हैवान प्रोफेसर की जानकारी थी, लेकिन कभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.प्रोफेसर की घिनौनी करतूत से लोगों में गुस्सा पनप गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किए गए और उसके पुतले फूंके गए. एक पीड़ित छात्रा ने उसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. मामला राष्ट्रीय महिला आयोग के पास भी पहुंचा, आयोग ने उसे गंभीरता से लेते हुए प्रोफेसर के जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |