थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त

*पुलिस थाना सलसलाई* को दिनांक 09.03.2025 को रात्री में सनाउल्ला खां निवासी सलसलाई की अकोदिया-सारंगपुर रोड़ जिला सहकारी बैंक के सामने बनी पंचर की दुकान के बाहर रखे *7 ट्रक के टायर किमती 1 लाख 19 हजार रूपयों* के आयषर वाहन में भर कर चुरा कर ले जाने वाले आरोपियों सुनिल , अशरफ व जाकिर खाँ निवासीगण खुजनेर से बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
घटना इस प्रकार है कि दिनांक 16.03.25 को फरियादी सनाउल्ला खां निवासी सलसलाई ने थाना सलसलाई पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी जिला सहकारी बैंक के सामने अकोदिया-सारंगपुर रोड़ सलसलाई में पंचर की दुकान है एवं दुकान के पिछे ही मेरा मकान है। दिनांक 09.03.2025 को रात्री में करीबन 10ः00 बजे के लगभग में खाना खाकर अपनी दुकान को बंद कर सोने चला गया था एवं मेरी दुकान पर रोजाना की तहर दुकान के सामने खुले में 15 ट्रक के टायर रखे हुए थे सुबह मेने उठकर देखा तो मेरी दुकान के बाहर रखे 15 टायरों में से 7 ट्रक के टायर किमती 1 लाख 19 हजार रूपये के नहीं थे बाद में मेहमानी में बाहर चला गया था आज रिपोर्ट करने आया हुं। रिपोर्ट पर थाना सलसलाई पर अपराध धारा 303(2)बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री यशपाल सिंह राजपूत ,* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस.बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, बैरछा, श्री त्रिलोकचंद पवांर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलसलाई निरी.जनकसिंह रावत द्वारा पुलिस टीम जिसमें का.उनि छत्रसाल सिंह पंवार , आर.दीपक साहु , आर. अरविन्द जाटव, आर.नितेश सेन , आर.सुरेश दांगी, आर. अरुण वर्मा व चालक आर.विष्णु दांगी की पुलिस टीम बनाई गई।
विवेचना के दौरान सलसलाई , अकोदिया ,सारंगपुर एवं टॉल-टेक्स पर लगे *सी.सी.टी.व्ही.कैमरे* चैक किये एवं मुखबीर की सूचना पर संदेही सुनील वर्मा पिता दुलीचंद वर्मा उम्र 32 साल निवासी खुजनेर , अशरफ खाँ पिता आमीन खाँ उम्र 25 साल निवासी खुजनेर ,जाकिर खाँ पिता इमाम खाँ जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी खुजनेर को दबिश देकर पकड़ा एवं उनसे पुछताछ के आधार पर दिनांक 17/03/2025 को उक्त आरोपियों की निषा देही से अपराध सदर में चोरी गये 7 ट्रक के टायर किमती 1 लाख 19 हजार रूपयों के मय आयसर ट्रक में भर कर ले जाने वाले वाहन आयसर ट्रक के जप्त किये गये।
*उक्त कार्यवाही में निरी.जनक सिहं रावत , का.उनि छत्रसाल सिंह पंवार , आर.दीपक साहु , आर. अरविन्द जाटव, आर.नितेश सेन , आर.सुरेश दांगी, आर. अरुण वर्मा व चालक आर.विष्णु दांगी की मुख्य भूमिका रही।*

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में एएसआई की हत्या के केस में 150 लोगों पर एफआईआर, अब तक 20 की गिरफ्तारी     |     MP High Court का आदेश, यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट     |     मामूली बात पर हुआ विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार दी गोली     |     सुनंदा शर्मा ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद, भस्मआरती में शामिल होकर बोलीं- अनुभव शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता     |     उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार- सिंघार ने मेरा टेंडर लिया, हर जगह जाना ही पड़ेगा     |     पेड़ काटते हुए 33 हजार केवी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, घंटों लटका रहा शव, प्रशासन की लापरवाही पर लोगों का फूटा गुस्सा     |     PM मोदी ने की MP के गांव की तारीफ तो गदगद हुए CM मोहन, जताया आभार     |     बुर्का पहनकर घर में घुसे चोर, महज 8 मिनट में एक करोड़ से ज्यादा का कैश और ज्वैलरी उड़ाई     |     बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा, पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा: शिवराज     |     बीच सड़क पर आत्माओं को बुलाया! कौन थी लाल साड़ी वाली महिला? जबलपुर में ढूंढ रही पुलिस     |