शाजापुर में गेहूं खरीदी का श्री गणेश, संस्था अध्यक्ष श्री गोहील ने कहा किसानों के लिए केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध
शाजापुर।।
आज 17 /03/ 2025 को विपणन सहकारी संस्था शाजापुर द्वारा भगवती वेयरहाउस कांजा पर समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया कांटा पूजन जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ओर मार्केटिंग संस्था शाजापुर के अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह गोहिल के द्वारा किया गया उपस्थित किसानों का पुष्पमालाओं और साफा बांधकर स्वागत किया गया ।
इस दौरान मार्केटिंग मैनेजर देवीसिंह राठौड़ सहित किसान व खरीदी केंद्र का स्टाफ मौजूद रहे । इस दौरान मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह गोहिल ने कहा कि सभी किसानों के लिए खरीदी केंद्र पर बैठने के लिए टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है पीने के लिए ठंडा पानी भी यहां पर उपलब्ध है मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह अपनी फसलों को साफ करके खरीदी केंद्र पर सुखाकर लेकर आए और हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी यहां नहीं हो। खरीदी केंद्र पर गेहूं की उपज लेकर आए किसानों का साफा बांधकर और कुछ माला पहनकर स्वागत किया गया