Youtube की ट्रिक, 100-200 के नोट और पांच गुना मुनाफा… B.Ed के छात्र ने ऐसा क्या किया कि हो गई जेल

राजस्थान के जयपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस ने एक बीएड स्टूडेंट को 1 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएड स्टूडेंट पांच गुना प्रॉफिट में असली की जगह नकली नोट की सप्लाई करता था. इसके अलावा आरोपी ने यू-ट्यूब पर देखकर नकली नोट की प्रिंटिंग शुरू की थी. साथ ही बताया कि आरोपी प्राइवेट कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है.

आरोपी की पहचान सचिन यादव (21) पुत्र रामवतार निवासी अमरसर, शाहपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली नोट छापने में यूज उपकरण और बाइक जब्त की है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 13 मार्च को बाइक पर एक लड़का नकली नोट की सप्लाई करने धानोता से राडावास की ओर जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और राडावास रोड पर नाकाबंदी की.

आरोपी के पास से मिले नकली नोट

पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क पर नाकाबंदी कर तलाशी शुरू की. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली और उन्हें उसके पास से नकली नोट मिले. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी के पास से 100-100 के 390 नोट यानी 39 हजार रुपए और 200-200 के 330 नोट यानी 66 हजार रुपए बरामद हुए. साथ ही नोट छापने के लिए प्रिंटर, कागज, इंक और कटर भी बरामद हुआ.

यूट्यूब पर देख आया था आइडिया

पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले यूट्यूब पर देखकर नोट छापने का आइडिया आया. इसके बाद उसने सामान खरीद कर गांव के पैतृक मकान में बने कमरे में नकली नोट छापना शुरू किया. नकली नोट छापने के बाद असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की सप्लाई करने लगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |