अमृतसर में मंदिर पर हमला, बाइक पर आए दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ. जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है. हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, जिनके हाथ में एक झंडा भी है, जो कि कुछ सेकंड मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और कोई चीज मंदिर की तरफ फेंकते हैं.

जैसे ही वह वहां से भागते हैं इसके तुरंत बाद मंदिर पर एक बड़ा ब्लास्ट होता है. जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला, 5 घायल

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने पांच लोगों पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस के मुताबिक, घायलों में दो लोग मंदिर के सेवादार और तीन श्रद्धालु हैं. घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |