नहीं रुकेगा होली का जश्न… गजवा-ए-हिंद है दरभंगा की मेयर, बीजेपी विधायक बचौल के बोल

होली से पहले बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दरभंगा की मेयर गजवा-ए-हिंद और आतंकवादी मानसिकता की महिला हैं. जिस परिवार से वह आती हैं, उसका पुराना इतिहास रहा है. होली सभी जगह मनाई जाएगी, जिन्हें यह पसंद नहीं है, वे इससे बचें. राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोग कहां हैं? वे चुप क्यों हो गए हैं?

बीजेपी विधायक बचौल ने आगे कहा कि वे आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं और वह आग नहीं लगेगी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. होली का जश्न नहीं रुकेगा. एक मिनट के लिए भी विराम नहीं होगा…होली धूमधाम से मनाई जाएगी. इससे पहले भी बचौल ने होली और जुम्मे की नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने होली के दिन मुसलमानों से घरों में रहने की अपील की थी.

12:30 से 2 बजे तक होली को रोका जाए- मेयर

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि 12:30 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए, जुम्मा का टाइम आगे जा नहीं सकता है इसी लिए दो घंटे का ब्रेक होली पर हो. इसके साथ ही मेयर ने ये भी कहा कि दो घंटे मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखे. मेयर के इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक बजौल ने दरभंगा की मेयर पर निशाना साधा.

होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकलें

बचौल के उस बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था. बचौल ने कहा कि इस बार जुमे के दिन ही होली है. मुस्लिम बंधु या तो घर में रहें और निकलें तो बड़ा दिल लेकर निकलें. ताकि कोई रंग-अबीर लगा भी दे तो इसका वो बुरा न मानें. जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है और होली साल में एक बार. हम रंगों का त्योहार मनाते हैं और मुसलामन इसको बुरा मानते हैं. रंग लग जाएगी तो हो हल्ला होगा. इसलिए वो घर में ही रहें और अगर बड़ा दिल हो तो बाहर आवें. अगर रंग भी लग जाए तो कोई बात नहीं. हरिभूषण ठाकुर बचौल के उस बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि ये बचौल और उनके पिताजी का राज्य नहीं है. कौन है ये है कौन बचौल? मुख्यमंत्री कहा है?

बचौल ने बिहार को बताया हिंदू राज्य

इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार को हिंदू राज्य बताया था. बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र की बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा है कि बिहार हिंदू राज्य है, यहां के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हिंदू हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |     मक्सी बेरछा में वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी 02 वाहन किये गये जप्त     |     आंगनवाडी केंद्रों का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन हुआ     |     DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |