होटल में 1.5 साल से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रह रही थी लड़की, घर पर भी बोल रखा था झूठ… हत्या हुई तो खुले कई गहरे राज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां उत्तराखंड की एक लड़की पिछले डेढ़ साल से अपने बॉयफ्रेंड के होटल में रह रही थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में बेशक थे, लेकिन प्रेमी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के से भी बात करती है. इसी बात को लेकर दोनों में ऐसी लड़ाई हुई कि बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के सिर पर गोली मार दी. फिर थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया.

घटना गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस की है. लड़की के घर वाले इस हत्याकांड से सदने में हैं. उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनकी बेटी बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. क्योंकि उसने घर पर कहा था कि वो नौकरी करती है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने गेस्ट हॉउस में बुलाया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे बेवफाई कर रही है.पुलिस के मुताबिक, युवती उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थी और आरोपी युवक अमरोहा के बछरायूं थाना इलाके का रहने वाला है. युवक का नाम अकुंश चौधरी है जो गजरौला में गेस्ट हाउस संचालित करता है. युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था की वो किसी और से बात करती है इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और युवक ने युवती को गोली मार दी.

प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच में डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे. लड़की घर पर झूठ कहकर अंकुश के होटल में ही उसके साथ रह रही थी. बीच-बीच में वो घर आती-जाती रहती थी. 10 दिन पहले लड़की अपने घर गई थी. जब वापस लौटी तो मंगलवार को अंकुश के सामने उसे एक युवक का फोन आया. अंकुश ने पूछा कि किससे बात कर रही हो? इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई और अंकुश ने गर्लफ्रेंड के सिर पर गोली मार दी. इससे लड़की की मौत हो गई. फिर उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |