AMU में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा… योगी के मंत्री रघुराज सिंह का बयान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा. यहां पर मंदिर बनने के बाद मैं पहली ईंट रखूंगा. वहीं बीजेपी की महिला नेता रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लिखकर भेजा. उन्होंने पत्र में लिखा कि अगर मस्जिदें यूनिवर्सिटी परिसर में हो सकती हैं तो मंदिर का निर्माण भी वहां किया जाना चाहिए. उनका मानना है कि इस कदम से समाज में भाईचारा बढ़ेगा और धार्मिक सौहार्द को प्रोत्साहन मिलेगा.

होली-तिरपाल का विवादित बयान

रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस बार होली और जुमे की नमाज साथ में पड़ रही है. ऐसे में सफेद टोपी पहनने वाले लोग तिरपाल का हिजाब बनाकर पहनें, उसके बाद ही घर से बाहर निकलें.

होली में जगह-जगह रंग खेले जाते हैं, इसमें गुलाल के साथ-साथ पानी का भी इस्तेमाल किया जाता है. रघुराज सिंह ने इससे बचने के लिए तिरपाल का हिजाब बनाकर मुस्लिमों को पहनने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे उनका शरीर बचा रहेगा और उनकी सफेद टोपी पर भी किसी तरह के रंग का प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार में रंग खेलते समय लोग और दूरी नहीं देखी जाती, जिसे जो पाता है, उसे रंग लगा देता है. ऐसे में तिरपाल मुस्लिमों की मदद करेगा.

ये तिरपाल क्या है?

जिस तिरपाल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, उसके बारे में जानते हैं. तिरपाल एक मजबूत, वाटरप्रूफ और टिकाऊ कपड़ा होता है. इसपर प्लास्टिक, पॉलीथीन, कैनवास या रबर का लेप लगाया जाता है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल बरसात, धूप और धूल से सुरक्षा के लिए किया जाता है.

आम तौर पर दुकानों, ट्रकों, माल ढोने वाली गाड़ियों और खेतों में फसलों को ढकने के लिए भी तिरपाल का इस्तेमाल किया जाता है. जब भी किसी के घर की नई-नई छत पड़ी होती है तो उस समय भी बारिश से उसे बचाने के तिरपाल का इस्तेमाल किया जाता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |