AMU में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा… योगी के मंत्री रघुराज सिंह का बयान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा. यहां पर मंदिर बनने के बाद मैं पहली ईंट रखूंगा. वहीं बीजेपी की महिला नेता रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लिखकर भेजा. उन्होंने पत्र में लिखा कि अगर मस्जिदें यूनिवर्सिटी परिसर में हो सकती हैं तो मंदिर का निर्माण भी वहां किया जाना चाहिए. उनका मानना है कि इस कदम से समाज में भाईचारा बढ़ेगा और धार्मिक सौहार्द को प्रोत्साहन मिलेगा.

होली-तिरपाल का विवादित बयान

रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस बार होली और जुमे की नमाज साथ में पड़ रही है. ऐसे में सफेद टोपी पहनने वाले लोग तिरपाल का हिजाब बनाकर पहनें, उसके बाद ही घर से बाहर निकलें.

होली में जगह-जगह रंग खेले जाते हैं, इसमें गुलाल के साथ-साथ पानी का भी इस्तेमाल किया जाता है. रघुराज सिंह ने इससे बचने के लिए तिरपाल का हिजाब बनाकर मुस्लिमों को पहनने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे उनका शरीर बचा रहेगा और उनकी सफेद टोपी पर भी किसी तरह के रंग का प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार में रंग खेलते समय लोग और दूरी नहीं देखी जाती, जिसे जो पाता है, उसे रंग लगा देता है. ऐसे में तिरपाल मुस्लिमों की मदद करेगा.

ये तिरपाल क्या है?

जिस तिरपाल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, उसके बारे में जानते हैं. तिरपाल एक मजबूत, वाटरप्रूफ और टिकाऊ कपड़ा होता है. इसपर प्लास्टिक, पॉलीथीन, कैनवास या रबर का लेप लगाया जाता है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल बरसात, धूप और धूल से सुरक्षा के लिए किया जाता है.

आम तौर पर दुकानों, ट्रकों, माल ढोने वाली गाड़ियों और खेतों में फसलों को ढकने के लिए भी तिरपाल का इस्तेमाल किया जाता है. जब भी किसी के घर की नई-नई छत पड़ी होती है तो उस समय भी बारिश से उसे बचाने के तिरपाल का इस्तेमाल किया जाता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |     इंदौर नगर निगम में 10 करोड़ रुपए का घोटाला, निगम नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप     |     छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी     |     गेहूं के लहलहाते खेतों में लगी आग, किसान की आंखों के सामने 10 एकड़ फसल जलकर हुई स्वाह     |     7 फेरे लिए, सुहागरात मनाई, 8 दिन तक संस्कारी बहू बनकर भी रही… फिर जब सैंया गए घर से बाहर, दुल्हनिया कर गई ये कांड     |     बीवी के बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, सामने खड़े पति ने खो दिया आपा, जंगल में उतरवाए कपड़े फिर…     |     गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार… PM मोदी के GYAN के मुताबिक बजट: CM मोहन यादव     |