डकैती, हत्या… 36 केस, 1 लाख का इनाम; मथुरा में कुख्यात अपराधी असद का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. रविवार सुबह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र में उसकी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाश की गोली पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और तभी उसको गोली लग गई. आनन-फानन में घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में डीआईजी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक लाख इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में ढेर किया. असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन मामले दर्ज थे और वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था. असद कुख्यात छैमार गैंग का सरगना था, जिसने इलाके में काफी दहशत मचा रखी थी. बदमाश वांछित अपराधी था और पुलिस उसकी पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी.

2003 में की थी पहली हत्या और लूट

इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश असद के आपराधिक इतिहास की शुरुआत साल 2003 में जम्मू कश्मीर के कठुआ से हुई थी, जहां उसने डकैती और लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उसने फिर उत्तर प्रदेश के शामली में साल 2012 हत्या के साथ डकैती की थी. ऐसे उसके खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मामले थे.

बदमाश असद एनकाउंटर में ढेर

पुलिस ने लगातार उसके धरपकड़ की कोशिश कर रही थी. हालांकि, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहा था.पुलिस की कई टीमें बदमाश असद को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने असद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस बदमाश असद के गिरोह के बाकी लोगों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |