मथुरा: दुल्हनों के चेहरे पर कीचड़ पोतकर दबंगों ने तुड़वा दी थी शादी…अब फिर बजी शहनाई; पुलिस सिक्योरिटी में हुआ दलित बेटियों का विवाह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार की देर रात दो दलित बेटियों के घर बारात लौटी. इससे पहले दोनों बेटियों की शादी 21 फरवरी को तय हुई थी, लेकिन गांव के ही दबंगों की बदमाशी और मारपीट के बाद बराता बिना दुल्हन लिया ही लौट गई थी. इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

मथुरा के रिफाइनरी थाने के तहत आने वाले करनावल गांव की दो दलित लड़कियों की शादी 21 फरवरी को टूट गई थी. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों दुल्हन और बारातियों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दबंगों ने दुल्हनों के चेहरों पर मिट्टी भी पोत दी थी. एक लंब इंतजार के बाद दोनों बेटियां की शादी शुक्रवार की देर रात संपन्न हुई. शादी टूट जाने के बाद से ही परिवार और दुल्हनों के चेहरे में मायूसी छा गई थी, लेकिन बैंड बाजों और मेहमान के आगमन से यह मायूसी शुक्रवार को छूमंतर हो गई.

कांग्रेस सांसद ने किया 1 लाख का कन्यादान

दलित बेटियों की शादी शादी समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया भी शामिल हुए. उन्होंने बतौर कन्यादान बेटियों को एक लाख रुपये दिए. वहीं राज्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आलोक यादव भी समारोह में शामिल पहुंचे थे, जिन्होंने 21 हजार का कन्यादान किया. करनावल की दलित बेटियों की बारात 21 फरवरी लौट गई थी.

परिवार ने राज्य मंत्री से की दमादों के लिए नौकरी की मांग

गांव के ही दबंगों ने बारात के साथ-साथ दुल्हनों से भी मारपीट की थी. इस वजह से बिना दुल्हनों के ही बारात से वापस लौट गई थी और उनकी शादी टूट गई थी, जो अब शुक्रवार को संपन्न हुई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के माधोपुर से दो सगे भाई बरात लेकर आए थे. शादी समारोह के दौरान राज्य मंत्री असीम अरुण ने पंडाल में रखी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पीड़ित परिवार से उनका हाल जाना. इस दौरान परिवार ने राज्य मंत्री से हथियारों के दो लाइसेंस और दोनों दमादों के लिए नौकरी की मांग की है.

शादी में सुरक्षा के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस

इस पर राज्य मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कहा कि मांगों को पूरा किया जाएगा. रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया है कि करनावल गांव में शादी के दौरान तीन थानों का फोर्स तैनात की गई थी. उन्होंने बताया कि इसमें फरह, रिफाइनरी और हाईवे थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. गांव में तीनों थाने के पचास से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. वहीं, देर रात शादी में डीएम और डीआईजी भी पहुंचे थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |