‘मेरी बातों पर स्माइल न करे, पूरी सैलरी दे…’ पति मान गया पत्नी का ये शर्त, नहीं हुआ तलाक

पति-पत्नी के लड़ाई झगड़े तो आपने अक्सर देखे होंगे और उन्हें काउंसलिंग के जरिए सुलझते हुए भी देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक तलाक का केस सुलझ तो गया, लेकिन इसके लिए पति को पत्नी की अजीबोगरीब शर्त पूरी करने के लिए हामी भरनी पड़ी. तलाक की अर्जी देने वाले पति-पत्नी हाई कोर्ट की तरफ से कराई गई काउंसलिंग के दौरान वापस से एक हो गए.

खास बात यह रही कि पति काउंसलिंग के दौरान बार-बार पत्नी की बातों पर मुस्कुरा रहा था, जिससे पत्नी ने नाराज होकर कहा कि अगर यह मेरी बातों पर मुस्कुराना बंद करें और मुझे पूरा वेतन दें, तो मैं वापस उनके साथ रहने के लिए तैयार हूं. पत्नी की शर्त सुनकर पति ने भी सहमति जता दी और फिर तलाक के दस्तखत करते-करते दोनों पति-पत्नी के दिल आपस में एक बार फिर मिल गए.

2007 में हुई थी शादी

ग्वालियर की रहने वाली एक महिला की शादी मुरैना के रहने वाले व्यक्ति से नवंबर 2007 में हुई थी. शादी के कुछ साल बाद तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अनबन रहने लगी. बाद में यह अनबन दोनों के बीच बड़े विवाद में बदल गई. इसके बाद 2020 में महिला ने अपने बेटे को लेकर पति का साथ छोड़ दिया और दो बेटियां पति के पास रह गईं.

इस बीच पत्नी ने तलाक लेने के लिए कानून का दरवाजा खटकाया. पिछले 5 साल से कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया. इस बीच हाई कोर्ट ने दोनों पति-पत्नी को मिलाने के लिए काउंसलिंग के आदेश दिए. हाई कोर्ट के द्वारा काउंसलिंग कराने पर दोनों पति-पत्नी आमने-सामने बैठे और दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया. लेकिन करीब तीन घंटे तक दोनों पति-पत्नी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा, इस दौरान पत्नी की बातें सुन पति बार-बार मुस्कुरा रहा था, जिसको लेकर पत्नी और नाराज हो गई. बाद में दोनों पति-पत्नी तलाक के लिए भी तैयार हो गए.

इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि जो पति-पत्नी तलाक लेने के लिए दस्तखत करने ही वाले थे, वे अचानक ही एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए और खुशी-खुशी दोनों के मन मिल गए. दरअसल, जो पत्नी अपनी बात पर पति के मुस्कुराने पर नाराजगी जता रही थी, उनकी तरफ से कहा गया कि पहले तो पति उसकी बातों को सुनकर मुस्कुराएगा नहीं… साथ ही पति उसे पूरा वेतन देगा… वहीं पति ने जो प्लॉट खरीदा है, उसे वह बिना उसकी लिखित सहमति के गिरवी नहीं रखेगा.

पत्नी ने पति के सामने क्या रखी शर्त?

जिस मकान में पति रहता है इस मकान में पति उसे सास के साथ रखेगा. प्लॉट पर मकान बनाने के लिए दोनों साथ मिलकर लोन लेंगे और लोन चुकाने के 3 साल बाद खुद मकान बनाएंगे. काउंसलिंग के दौरान पत्नी के द्वारा बताई गई इन शर्तों को पति ने भी स्वीकार कर लिया. इसके बाद पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए एक बार फिर सहमत हुए हैं और 5 साल की कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद दोनों का तलाक होते-होते आखिर में दोनों के दिल के तार एक बार फिर आपस में जुड़ गए हैं. अब दोनों पति-पत्नी एक अप्रैल से एक बार फिर साथ रहकर खुशी खुशी अपना जीवन जिएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |