उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका दहल गया. यहां स्थित एक आईटी कंपनी में पूर्व सांसद के पुत्र ने दहशत फैला दी. उसने कंपनी में घुसकर फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाईं. दोनों हाथों में रिवॉल्वर और पिस्टल लेकर ऑफिस में घुस कर्मचारियों को मुर्गा बना दिया. ऑफिस में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ दिए. एक कर्मचारी ने जब टोका तो पहले उसे रिवॉल्वर की बट से पीटा, फिर उसपर फायर झोंक दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए फरार होने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो कंपनी से बाहर खड़े हुए थे. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फायर करने वाले पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की है. आरोपी की पहचना विवेक भदौरिया के रूप में हुई है. उसे पूर्व सांसद अनुज सिंह भदौरिया का पौत्र बताया जा रहा है.
फायरिंग की आवाज से फैली दहशत
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उधर, जिस कंपनी में फायरिंग की उसके संचालक ने आरोपी विवेक पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. रात में हुई फायिरंग की घटना से स्थानीय लोग सहम गए. एक बार को वह कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से उन्हें ऑफिस में कुछ गलत होने का एहसास हुआ. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. ऑफिस संचालक अनुज कुमार ने आरोपी विवके के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
कर्मचारियों को बनाया मुर्गा
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फायर करने वाले पूर्व सांसद पौत्र विवेक भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित वैष्णवी इंटरप्राइजेज के संचालक ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे विवेक भदौरिया उनके ऑफिस में घुसा और फायरिंग करने लगा. उसने ऑफिस के कर्मचारियों को घुटने के बल बैठा दिया. जब संचालक ने इसका विरोध किया तो उसे रिवॉल्वर की बट से पीटा गया और उसपर फायर किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.