‘आजा, कॉलगर्ल बुलाई है…’, अपने ही दोस्त को लालच देकर बुलाया, फिर चार युवकों ने उसी से किया कुकर्म, हत्या कर फेंक दी लाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के किशोर की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 5 मार्च को किशोर की हत्या उसी के चार दोस्तों ने कर दी थी. फिर लाश को कुएं में जाकर फेंक दिया. इसके बाद केस को उलझाने के लिए किशोर के घर वालों को फिरौती का मैसेज भेजा. लिखा- अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो हमें 10 लाख रुपये भेजो.

किशोर के दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिवार को यह दिखाने की कोशिश करते रहे कि वो उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन नौसिखिए होने की वजह से खुद ही जाल में फंस गए. मामला कानपुर के मकनपुर गांव का है. यहां रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के 11 बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा 13 साल का था. उसे जिम जाने का शौक था. बुधवार शाम को भी वो अपने जिम गया लेकिन वापस नहीं लौटा.

जब देर रात तक किशोर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश शुरू कर दी. गुरुवार को पुलिस ने लड़के के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया. उसके बाद एक्सप्रेसवे के किनारे एक कुएं से लड़के का शव बरामद कर लिया.

सीसीटीवी की जांच के पुलिस को पता चला कि जिम के बाद किशोर अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर गया था. वहीं, चारों दोस्त पूरे समय परिवार के साथ थे और किशोर को ढूंढने का नाटक कर रहे थे. जब पीड़ित के भाई के पास फिरौती के लिए मैसेज आया तो परिवार ने मैसेज नहीं देखा, क्योंकि वो उसे ढूंढने में व्यस्त थे. इस पर चारों दोस्तों ने परिजनों से कहा कि मोबाइल चेक करिए कहीं फिरौती का मैसेज तो नहीं आया है. जब किशोर के परिजनों ने मोबाइल देखा तो सही में दस लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया हुआ था.

कार्ल गर्ल बुलाने की कही बात

इसके बाद परिजनों को मृतक के दोस्तों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार जब उन्होंने मृतक के दोस्त हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात को कबूला. बताया- हमने पहले उसे यह कहकर एक खंडहर में बुलाया कि हम लोगों ने एक कॉल गर्ल बुलाई है. किशोर मान गया. वो जब हमारे यहां पहुंचा तो देखा कि एक रस्सी पड़ी है. उसने रस्सी के बारे में पूछा तो हमने बताया कि हम कॉल गर्ल को रस्सी से बांधकर फिल्मी स्टाइल में उससे संबंध बनाएंगे. लेकिन कुछ देर बाद हमने उसी रस्सी से किशोर को बांध दिया. उसके साथ कुकर्म किया. फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला. शव को कुएं में फेंक दिया. हमें डर था कि वो कुकर्म वाली बात सभी को बता देगा, इसलिए उसे मार डालना हमारी मजबूरी थी.

चौथे आरोपी की तलाश जारी

मृतक का मोबाइल भी आरोपी हुसैनी के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब चौथे दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. उधर बेटे की हत्या से परिवार सदमे में है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देर रात राजधानी के इस बार में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में युवक-युवतियां कर रहे थे ये काम, मचा हड़कंप     |     कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल     |     इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी में आंशिक गिरावट, वैवाहिक ग्राहकी थमी     |     MP में पैथोलॉजिस्ट की कमी, अब एमबीबीएस डॉक्टरों को कुछ टेस्ट के अधिकार देने की तैयारी     |     बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी     |     समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं सामूहिक विवाह : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली     |     छिंदवाड़ा में मामूली बात पर चला चाकू ,एक युवक की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर     |     पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर युवक ने किया सुसाइड… सदमे में आए दादा, पोते की चिता पर लगा दी छलांग, 3 मौतों की दर्दनाक कहानियां     |     इंदौर: ‘मैं केवल एक अभिशाप हूं’, इंस्टा पर भावुक पोस्ट कर छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग; मौत     |