दिल्ली से चेन्नई तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर, दो महीनों बाद हुआ कीमतों में इजाफा

देश की राजधानी से लेकर दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई तक गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. वास्तव में देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दो महीने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिला है. ये इजाफा मात्र 6 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का है. इसके विपरीत घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

करीब एक साल से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें वैसी की वैसी ही हैं. 9 मार्च को होली से पहले सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की थी. मार्च के महीने एक फिर से होली का त्योहार आने वाला है. मुमकिन है सरकार इस बार भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी हो गई हैं.

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा

दो महीने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद तीनों महानगरों में कीमतें क्रमश: 1803, 1913, 1755.50 रुपए हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर चेन्नई में 5.5 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. उसके बाद इस महानगर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1965 रुपए हो गए हैं. उससे पहले जनवरी और फरवरी में कमर्शियल गैस​ सिलेंडर के दाम में कटौती देखने को मिली थी. दिल्ली और मुंबई में लगातार दो महीनों में 21.5 रुपए दाम कम हुए थे. तो कोलकाता में 20 और चेन्नई में 21 रुपए की कटौती देखने को मिली थी.

नहीं बदले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार बीते एक साल से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम वही हैं. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर कीमतें 9 मार्च को बदली थी. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की फ्लैट कटौती की थी. 1 मार्च यानी आज से दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए हैं. वहीं कोलकाता में कीमतें 829 रुपए देखने को मिल रही हैं. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 802.50 रुपए देखने को मिल रहे हैं. जबकि दक्षिण भारत में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए देखने को मिल रहे हैं. मार्च से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 30 अगस्त 2023 को कम हुई थीं. तब सरकार ने फ्लैट 200 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर पर कम किए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, हथियार छीनकर भाग रहा था     |     पति ने बनाया मास्टरप्लान… पहले बीवी को ऐसे देता रहा टॉर्चर, मायके गई तो ब्याह लाया दूसरी दुल्हन     |     अमृतसर में मंदिर पर हमला, बाइक पर आए दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड     |     होली के दिन गोलीकांड से दहला सोनीपत, BJP नेता सुरेंद्र जवाहरा को पड़ोसी ने मारी गोली, मौत     |     रान्या राव के केस में बड़ा खुलासा, गोल्ड ट्रांसपोर्ट में करती थी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल     |     वडोदरा रोड एक्सीडेंट: कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया, जिसने ‘Another round’ का मचाया शोर     |     संभल की जामा मस्जिद में पहुंचेगी ASI की टीम, रंगाई-पुताई के काम की करेगी निगरानी     |     डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न     |     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |