महाकुंभ में काम करने वाले नाविकों की हुई बल्ले-बल्ले, सीएम योगी का ऐलान- मिलेगा नाव का पैसा और 5 लाख का इंश्योरेंस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफलतापूर्ण समापन के बाद नाविकों के योगदान की सराहना की. इस दौरान सीएम ने उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की. सीएम ने बताया कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधा देगी, जिसके लिए पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. सरकार नाविकों को नाव के लिए पैसा और 5 लाख रुपए तक बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ मेले में करीब 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. इस दौरान प्रशासन ने बहुत ही मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन किया है. महाकुंभ के समापन के बाद सीएम ने महाकुंभ में विशेष भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की साथ ही उनके लिए कई तरह की महत्वपूर्ण भी की.

सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर नाविकों को किया सम्मानित

सीएम ने सबसे पहले नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय, गंगा मैया की जय और हर-हर गंगे के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से निषादराज ने त्रेता युग में भगवान श्रीराम को गंगा पार कराई थी, आज भी उसी परंपरा को हमारे नाविक निभा रहे हैं. सीएम ने कहा कि पहली बार करोड़ों लोगों ने एक साथ संगम में स्नान किया. इसमें नाव चालकों की विशेष भूमिका रही है.

5 लाख का मिलेगा बीमा

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद समाज और नाविकों के कल्याण के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाविकों के लिए नाव उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए पहले नाविकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नाविकों को ना सिर्फ नाव के लिए सीएम फंड से पैसा मिलेगा, बल्कि आयुष भारत योजना के तहत 5 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा. नाव संचालन से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए ट्रेनिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |