धरती पर उतर आया ‘स्वर्ग’, हिमाचल-उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी, कश्मीर की खूबसूरती में लगे चार चांद… आने वाले दिनों के लिए अलर्ट

देशभर के मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है. विक्षोभ की वजह से फरवरी महीने में भी पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लग गए हैं, जिससे नजारा जन्नत सा नजर आ रहा है. इसके अलावा बर्फ की सफेद चादर से लिपटी वादियां और पर्वत श्रृंखलाएं बेहद चमकदार नजर आ रही हैं.

बर्फबारी ने ऊंची पहाड़ियों की रंगत ही बदल दी है. हरे भरे पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. पहाड़ों के साथ हाईवे पर बर्फ की मोटी परत बिछी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. इसके साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी का सिलसिला आज भी जारी रहेगा.

तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. राज्य के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां कई सड़कें बर्फ में दब गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति में अब तक ढाई से तीन फीट तक बर्फ गिर चुकी है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग को भी भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है, जिससे मनाली से लाहौल जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं.

विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती में लगे चार चांद

बर्फबारी से जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में ‘चार चांद’ लग गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में भी बीती रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी है. मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 1,2 और 3 मार्च को बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी.

ऑरेंज अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है. उत्तराखंड में तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के निचले हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. विभाग ने इन जिलों को लेकर 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |