TCS के मैनेजर ने किया सुसाइड, मरने से पहले मर्दों को लेकर कही ऐसी बातें… वायरल हो गया वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने पत्नी के अत्याचारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने 7 मिनट का एक वीडियो भी बनाया. इसमें उन्होंने अपने साथ हुए टॉर्चर का जिक्र किया है. बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में है. उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.

मृतक TCS मैनेजर का नाम मानव शर्मा था. वो मूल रूप से आगरा की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले थे. मुंबई में रहकर वो नौकरी कर रहे थे. मानव के पिता भारतीय एयरफोर्स से बतौर अधिकारी रिटायर्ड हैं.

पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया- मेरे बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. इसके बाद बहू भी मुंबई बेटे पास चली गई थी. कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी. पता नहीं अचानक से उसे क्या हो गया था. वो हमारे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. यही नहीं बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी. हमें शादी से पहले नहीं बताया गया था कि बहू का अफेयर पहले से ही किसी और के साथ चल रहा हैय. अगर पता होता तो हम ये शादी कभी न करते.

मानव के पिता ने आगे बताया- 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए. उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था. वहां मानव को सुसराल वालों ने धमकाया. अगले दिन सुबह 5 बजे (24 फरवरी) बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जैसे ही हम बेटे के कमरे में गए वो फंदे से लटका हुआ था. हम लोग बेटे को तुरंत मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 26 फरवरी को मैं शिकायत लेकर थाने गया. वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया. कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं. मैं घर लौट आया. फिर मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा.

मर्दों के बारे में कोई तो सोचे

इस बीच मानव का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि उसने मौत से ठीक पहले बनाया था. वीडियो में मानव ने कहा- सॉरी मम्मी-पापा. मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. पत्नी मुझे धमकी देती है. मैं तो चला जाऊंगा. मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. बेचारे बहुत अकेले हैं. पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी. मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं.

WhatsApp पर मिली तहरीर

उधर, इंस्पेक्टर सदर विरेश पाल गिरि ने कहा- परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के समय पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी. गुरुवार देर रात वॉट्सऐप के जरिए हमें तहरीर मिली है. इस पर ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. आगामी कार्रवाई जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |