CM ऑफिस से नहीं हटी आंबेडकर-भगत सिंह की फोटो… आतिशी के आरोपों पर BJP

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता के कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को दलित विरोधी करार दिया है. आतिशी का कहना है कि आज बीजेपी ने अपनी असली मानसिकता का प्रमाण देश के सामने रख दिया है. सदन में इस मुद्दे को लेकर AAP के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

वहीं अब आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री कार्यालय की एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह दोनों की तस्वीरें दीवारों पर लगी साफ तौर पर नजर आ रही हैं. बीजेपी ने कैप्शन में लिखा ‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं.

‘AAP के आरोप निराधार और भ्रामक’

बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया. पार्टी के विधायक हरीश खुराना ने कहा कि कि यह विपक्ष का एक और झूठ है. विपक्ष झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. खुराना ने ने कहा कि अंबेडकर और भगत सिंह हमारे लिए तस्वीरें नहीं, बल्कि आदर्श हैं. वहीं बीजेपी विधायक कैलाश गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए पार्टी फर्जी आरोप लगाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है.

सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने किया दावा

दरअसल सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने दावा किया था कि सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी है. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक तस्वीर का मुद्दा नहीं, बल्कि एक विचारधारा को दबाने की कोशिश है. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर संविधान विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया.

‘PM की फोटो लगा दीजिए, लेकिन बाबा साहेब की मत हटाइए’

वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी. ये सही नहीं है. इससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है. मेरी बीजेपी से प्रार्थना है. आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए, लेकिन बाबा साहेब की फोटो तो मत हटाइए. उनकी फोटो लगी रहने दीजिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |