महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं का बेचता था VIDEO, सात समंदर पार जुड़े आरोपी के तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पवित्र समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही डार्क वेब पर इन वीडियो को बेचा जा रहा है.

महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और जांच की जा रही है. डार्क वेब पर वीडियो बेचने के मामले में जांच प्रयागराज से गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची है.

सात समंदर पार बेचता था वीडियो

इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी हैकर्स के टच में था. आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था. प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था. लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है.

ये सभी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर 2 हजार से 4 हजार रुपये तक कि टेलीग्राम की कुछ अकाउंट्स की मेम्बरशिप दिलाकर इन वीडियो से पैसे कमाते थे. प्रयागराज में कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे विदेशी हैकर्स के जरिए डार्क वेब पर पोस्ट करवाया जाता था. इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र के हॉस्पिटल और मॉल्स के भी महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते थे.

पुलिस ने लिया एक्शन

साथ ही सामने आया है कि गुजरात पुलिस को जानकारी मिली है कि लातूर से पैसों के लेनदेन का लिंक मिला है. लातूर के आरोपी के अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं. गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है. इसी के साथ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |