सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा

मध्य प्रदेश के भोपाल से दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां दूल्हे के सामने से ही एक युवक दुल्हन का किडनैप कर उसे साथ ले गया. घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की है. दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर ले गए. शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी.

बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना तय था. इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी. वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए. दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया- दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है. जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है.

दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद

पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने पहुंचा. उसने बताया कि मंगलवार को उसकी शादी हुई थी. लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी, वहीं से विदाई करवाकर उसे भोपाल लाए थे. दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया. दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा.

बहन को धक्का दिया, पत्नी का किया अपहरण

आशीष ने बताया कि पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था. मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी. उसके साथ मेरी बहन थी. तभी पीछे से एक कार तेजी से आई. उसमें से एक युवक बाहर निकला. दो कार में ही बैठे थे. अचानक उस युवक ने मेरी बहन को धक्का किया और पत्नी को कार में बैठाकर ले गया.

दूल्हे की कार के टायर पंक्चर किए

दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई. फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे. ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे. दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है. पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिव मंदिर से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर गए भक्त तो देखा फन निकाले बैठे थे ‘नागराज’; फिर जो हुआ…     |     आखिरी बार गढ़वा में तैनाती, फिर तीन साल से छुट्टी पर… कौन थीं JPSC की टॉपर शालिनी विजय, जिनकी केरल में मिली लाश     |     बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई…बेलगांव पर भिड़ गए महाराष्ट्र और कर्नाटक     |     धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार का चौंकाने वाला नोटिफिकेशन     |     पत्नी को दिल्ली से महाकुंभ ले गया, स्नान के बाद वीडियो बनाकर शेयर किया… फिर लॉज में ले जाकर मार डाला, कहानी कातिल पति की     |     विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला     |     क्या है JPSC Scam, जिसमें आया था शालिनी विजय का नाम? CBI जांच के बीच अब अफसर की केरल में मिली लाश     |     नासिक में अवैध दरगाह पर क्यों मचा है बवाल? हिंदू संगठनों की मांग, यहां बने बजरंग बली का मंदिर     |     शारदा कान्वेंट हाई स्कूल बरड़वा दीक्षांत समारोह     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल क्षेत्र का किया भ्रमण, कार्यो की स्तिथि देखी,प्रसंसा भी की     |