टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बेचे जा रहे महाकुंभ में नहाते और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन

महाकुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तब 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी यहां लगाई है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महाकुंभ की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को वो लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. तो वहीं, कई लोग उन वीडियो को बेच भी रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस ने भी अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया. है.

प्रयागराज पुलिस ने महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने और बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया- महिला श्रद्धालुओं की अशोभनीय वीडियो, फोटो शेयर करने और टेलीग्राम पर बेचने का दावा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस टीम आरोपियों की वास्तविक पहचान करते हुए गिरफ्तारी करेगी.

लगातार पुलिस कर रही पेट्रोलिंग

पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. साइबर पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि महाकुंभ में आईं कुछ महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने एक ऐसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया. इस अकाउंट के माध्यम से महिला स्नानार्थियों के अशोभनीय वीडियो पोस्ट किया गया था. अकाउंट के संबंध में मेटा कंपनी से जानकारी मांगी गई है और जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिव मंदिर से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर गए भक्त तो देखा फन निकाले बैठे थे ‘नागराज’; फिर जो हुआ…     |     आखिरी बार गढ़वा में तैनाती, फिर तीन साल से छुट्टी पर… कौन थीं JPSC की टॉपर शालिनी विजय, जिनकी केरल में मिली लाश     |     बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई…बेलगांव पर भिड़ गए महाराष्ट्र और कर्नाटक     |     धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार का चौंकाने वाला नोटिफिकेशन     |     पत्नी को दिल्ली से महाकुंभ ले गया, स्नान के बाद वीडियो बनाकर शेयर किया… फिर लॉज में ले जाकर मार डाला, कहानी कातिल पति की     |     विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला     |     क्या है JPSC Scam, जिसमें आया था शालिनी विजय का नाम? CBI जांच के बीच अब अफसर की केरल में मिली लाश     |     नासिक में अवैध दरगाह पर क्यों मचा है बवाल? हिंदू संगठनों की मांग, यहां बने बजरंग बली का मंदिर     |     शारदा कान्वेंट हाई स्कूल बरड़वा दीक्षांत समारोह     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल क्षेत्र का किया भ्रमण, कार्यो की स्तिथि देखी,प्रसंसा भी की     |