गुना – कलेक्‍टर ने गुना शहर का भ्रमण कर विभिन्‍न प्रस्‍तावित विकास कार्यो का किया निरीक्षण

#

गुना शहर के विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं से जुडे़ महत्‍वपूर्ण विषयों को लेकर कलेक्‍टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल ने आज नगर का भ्रमण किया। उन्‍होंने गोपालपुरा फिल्टर प्लांट, 50 बिस्तरीय आयुष हॉस्पिटल कैंट, आरओबी सिंगवासा, सिंगवासा तालाब, क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्‍वविद्यालय भूमि (सिंगवासा), स्पाइस पार्क मावन, आरओबी मावन, अंबुजा सीमेंट प्लांट भूमि मावन एवं पगारा धागा फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन भी उपस्थित रहे।

जल संरक्षण से पर्यटन तक

कलेक्‍टर ने प्रस्‍तावित गोपालपुरा फिल्‍टर प्‍लांट का भ्रमण किया, जिसमें उन्‍होंने नगर पालिका, फॉरेस्‍ट, सिंचाई एवं टूरिज्‍म विभाग को बैठक आयोजित कर संयुक्‍त प्‍लान तैयार करने के लिये निर्देशित किया। जिससे तालाब को एक बेहतरीन टूरिस्‍ट स्‍पॉट के रूप में विकसित किया जा सके। इस दौरान उन्‍होंने सिंगवासा तालाब का भी निरीक्षण किया, जिसमें स्‍थानीयों लोगों द्वारा पानी लीकेज होने की समस्‍या बतायी गई, जिस पर उन्‍होंने संविदाकार को प्‍लान तैयार कर मरम्‍मत करने के लिये निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि तालाबों को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने से जल संरक्षण के साथ ही स्‍थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे भविष्‍य में आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार होगा।

क्रांतिवीर तात्‍याटोपे यूनिवर्सिटी की भूमिका पर चर्चा

प्रस्‍तावित क्रांतिवीर तात्‍याटोपे यूनिवर्सिटी की भूमि का निरीक्षण करते हुए उन्‍होंने कहा विश्‍वविद्यालय के विकसित होने से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने के साथ स्‍थानीय समुदाय को भी कई प्रकार के लाभ होंगे। विश्‍वविद्यालय के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा प्राप्‍त होगी और क्षेत्रीय विकास में योगदान मिलेगा। आसपास के क्षेत्र में व्‍यापार, आवास और परिवहन जैसे पहलुओं पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।

रिंग रोड से यातायात को मिलेगी सुगमता

कलेक्‍टर श्री कन्‍याल द्वारा बिलोनिया मेडिकल कॉलेज से अशोकनगर रोड तक संभावित रिंग रोड के पाइंट्स को देखा। उन्‍होंने कहा कि रिंग रोड को इस प्रकार से तैयार किया जाये जिससे गुना और अशोकनगर वासियों, क्रांतिवीर तात्‍याटोपे यूनिवर्सिटी, स्‍पाइस पार्क, अंबुजा सीमेंट फैक्‍ट्री, पगारा धागा फैक्‍ट्री सहित अन्‍य प्रमुख स्‍थलों का सुचारू रूप से जुडा़व हो सके। उन्‍होंने कहा रिंग रोड के निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ शहर के अन्‍य हिस्‍सों तक आसानी से पहुंच बनायी जा सकेगी। इस परियोजना से न केवल यातायात की समस्‍या हल होगी, बल्कि विकास के नये अवसर भी उत्‍पन्‍न होंगे।

आज भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार उद्योग केंद्र श्री प्रकाश इंदोरे, तहसीलदार नगरीय श्री जीएस बैरवा, तहसीलदार ग्रामीण श्री कमल मण्‍डेलिया, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित नगर पालिका/ राजस्‍व विभाग की टीम उपस्थित रही।


#Guna CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Department Of Revenue, Madhya Pradesh Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Gwalior Commissioner SP Guna

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |