भिंड में भीषण हादसा, डंपर और टेंपो में टक्कर, 6 की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे

मध्य प्रदेश के भिंड में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 12 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर सड़क का रंग खून बहने की वजह से लाल हो गया था. हादसे के वक्त ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, इसमें घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घटना भिंड में नेशनल हाईवे नंबर 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में हुई. इस हादसे में बड़े डंपर ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो के अलावा दो बाइक सवार भी चपेट में आए.

सुबह 4 बजकर 40 मिनट का समय था. एनएच 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में अचानक एक डंपर ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ वहीं सड़क पर गिर गए और दम तोड़ दिया. इस भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भेजा

गंभीर रूप से घायलों को भिंड जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. मृतक एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. ये लोग भवानीपुरा के बताए जा रहे हैं. आज सुबह इटावा की ओर से बड़े डंपर (ट्रोला) ने टेंपो वाहन में टक्कर मारी थी, इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग भी चपेट में आए. इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि देने के निर्देश दिए हैं.

जाम की सड़क

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं. दूसरी ओर मृतकों के परिजन ने सड़क पर जाम लगा दिया, मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव पहुंचे और उन्होंने जाम लगाने वालों को समझाया, लेकिन फिर भी वो अड़े रहे, फिर डीएम मौके पर पहुंचे.

रिपोर्ट- गणेश भारद्वाज, भिंड

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Breking शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे को आया हार्ट अटैक शाजापुर से इन्दोर रेफर, हालांकि स्तिथि संतोषजनक     |     गुना जिले का सीएम हेल्‍पलाइन में बेहतरीन प्रदर्शन, नागरिकों की समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण     |     गुना पंचायत स्‍तर पर विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए कलेक्‍टर की विशेष बैठक हुई आयोजित     |     मक्सी, बेरछा में RTO ने 05 वाहन जप्त कर 9000 रूपये शमन शुल्क वसूल     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन     |     हत्या कारित करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास     |     खजुराहो नृत्य महोत्सव में MP ने रचा इतिहास, सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज     |     GIS-2025 से पहले CM मोहन ने जताई खुशी, बोले- माहौल सकारात्मक, 30 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन     |     खड़े ट्रक से टकरा गई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम     |     इंदौर में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों के सैंपल फेल! दूध,पनीर, मिठाई, दाल बाफले सब में मिलावट, विभाग ने 1 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूला     |