अब रेस्तरां और कैफे में भी मिलेगी बियर और वाइन… लाइसेंस के नियम में क्या हुआ बदलाव?

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति जारी कर दी है. इससे कई चीजों में बदलाव देखने को मिले है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब देसी शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान चलाने और एक ही लाइसेंस पर दोनों चीजों बेचने जैसे बदलाव किए गए हैं. ऐसे ही नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ के सभी रेस्तरां और कैफे में भी अब बीयर और वाइन मिलेगी.

लो-एल्कोहल बार की एक नई कैटेगरी शुरू की गई है. इसके चलते अब रेस्तरां और कैफे के मालिक अपने ग्राहकों को बीयर और वाइन परोस सकेंगे, वह भी बिना किसी फुल बार लाइसेंस लिए. इससे रेस्तरां मालिकों को काफी फायदा होगा. क्योंकि जहां पहले शराब परोसने के लिए 10-15 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे. वह काम अब महज 4 लाख रुपए में हो जाएगा.

कब लागू होगी नई आबकारी नीति

रेस्तरां और कैफे मालिक 4 लाख रुपये में बीयर और वाइन परोसने का लाइसेंस ले सकेंगे. इससे मालिकों को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा. नई आबकारी नीति एक मार्च 2025 से लागू होगी. इसके नियमों को भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसलिए नोएडा और गाजियाबाद के रेस्तरां के मालिक बेहद खुशी से नई आबकारी नीति का स्वागत कर रहे हैं. इस कदम को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वरुण खेरा ने भी अच्छा बताया.

अब बीयर और वाइन की इजाजत

अध्यक्ष वरुण खेरा ने कहा कि फुल बार लाइसेंस लागत ज्यादा होने की वजह से कई बार मालिक लाइसेंस लेने से कतराते थे, लेकिन अब बीयर और वाइन की इजाजत के बाद रेस्तरां के कारोबार में बढ़ोतरी होगी. नोएडा के सेक्टर 104 और 132 में अल्मा बेकरी एंड कैफे के मालिक ने कहा कि हमें पहले प्राइवेट पार्टियों के लिए बहुत महंगा लाइसेंस लेना पड़ता था, लेकिन अब हम रोज अपने ग्राहकों को बीयर और वाइन परोस सकेंगे. इसी तरह कई रेस्तरां के मालिक नई आबकारी नीति का स्वागत किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Breking शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रवि पांडे को आया हार्ट अटैक शाजापुर से इन्दोर रेफर, हालांकि स्तिथि संतोषजनक     |     गुना जिले का सीएम हेल्‍पलाइन में बेहतरीन प्रदर्शन, नागरिकों की समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण     |     गुना पंचायत स्‍तर पर विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए कलेक्‍टर की विशेष बैठक हुई आयोजित     |     मक्सी, बेरछा में RTO ने 05 वाहन जप्त कर 9000 रूपये शमन शुल्क वसूल     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन     |     हत्या कारित करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास     |     खजुराहो नृत्य महोत्सव में MP ने रचा इतिहास, सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज     |     GIS-2025 से पहले CM मोहन ने जताई खुशी, बोले- माहौल सकारात्मक, 30 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन     |     खड़े ट्रक से टकरा गई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम     |     इंदौर में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों के सैंपल फेल! दूध,पनीर, मिठाई, दाल बाफले सब में मिलावट, विभाग ने 1 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूला     |