6 एकड़ में उगाई अफीम, जवानों को लग गई भनक; देखिए कैसे उजाड़ दिया पूरा खेत?

नक्सल प्रभावित इलाकों में नशे का कारोंबार फल-फूल रहा है. रेड जोन इलाकों में नशा कारोबार करने वाले माफिया अफीम की खेती कर रहे हैं. बिहार की औरंगाबाद पुलिस ने इसपर बड़ी कार्रवाई की है. 6 एकड़ में लहलहाती अफीम की कहती को नष्ट किया गया है. पुलिस को खबर मिली कि औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में लगभग 6 एकड़ में अवैध अफीम की खेती की जा रही है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है और रेड जोन में आता है.

अवैध अफीम की खेती को बेहद दुर्गम स्थान पर किया जा रहा था. माफियाओं ने इसे इसलिए चुना था कि यहां पहुंचने के लिए बहुत मुश्किल रास्तों का इस्तेमाल होता है. यह इलाका जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 एकड़ में फैली अवैध रूप से की जा रही अफीम की फसल को नष्ट किया है.

दुर्गम जंगली-पहाड़ी इलाकों में हो रही थी अफीम की खेती

पुलिस के एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती को एसएसबी की 29वीं बटालियन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट किया है. उन्हें इसकी सूचना मिली थी कि जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ पंचायत में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर खेती की जा रही थी वह इलाका नक्सल प्रभावित है.दुर्गम जंगली-पहाड़ी इलाका होने के कारण यह क्षेत्र नशे के कारोबार का गढ़ बना हुआ है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने अफीम की फसल को नष्ट किया है.

माफियाओं की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के एसडीपीओ-2 अमित कुमार के मुताबिक, इस कार्रवाई से अफीम माफियाओं को बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि अफीम माफिया यहां अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नशा कारोबार करने वाले इन माफियाओं की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि करीब 6 एकड़ में अफीम की फसल की जा रही थी, जिसे नष्ट किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |