शाजापुर*
थाना अवन्तिपुर बडोदिया पुलिस को स्थाई वारंटी शुभम पिता रमेशचन्द्र तिवारी उम्र 27 साल निवासी ग्राम प्रेमनगर कालोनी शुजालपुर को दिनांक 13.02.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 13.12.24 को श्रीमान विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय शाजापुर द्वारा थाना अवन्तिपुर बडोदिया का अप.क्र. 66/22 के प्र.क्र. 8/22 में आरोपी शुभम पिता रमेशचन्द्र तिवारी उम्र 27 साल निवासी ग्राम प्रेमनगर कालोनी शुजालपुर के विरुद्ध स्थाई वारंट जारि किया था जो थाना अवन्तिपुर बडोदिया पर तामिल हेतु प्राप्त हुआ था।
दिनांक 13.02.25 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की स्थाई वारंटी शुभम शुजालपुर में है। सूचना पर स्थाई वांरटी शुभम की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर के आदेशानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी बघेल.एस., अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर श्री निमेश देशमुख के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवन्तिपुर बडोदिया उप निरी० घनश्याम बैरागी द्वारा पुलिस टीम जिसमें का. सउनि विजयसिंह, का.प्र.आर. 24 राजेश की पुलिस टीम बनाकर सूचना के आधार पर शुजालपुर से विधीवत स्थाई वारंटी शुभम को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय शाजापुर में पेश किया गया जहां से स्थाई वारंटी शुभम का जेल वारंट बनने से जिला जेल में दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी० घनश्याम बैरागी, का. सउनि विजयसिंह, का.प्र.आर. 24 राजेश जाट, का.प्र.आर. 627 अनिल पैठारी की महत्वपूर्ण भुमीका रही।