झारखंड: तोड़फोड़-पथराव…25 बाइकें फूंकीं, 12 लोग घायल; धनबाद के सुरंगा में क्यों भड़की हिंसा?

झारखंड के धनबाद में ग्रामीणों और आउटसोर्सिंग सर्मथकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. आगजनी, फायरिंग, बमबाजी की घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात उस समय बिगड़े जब बीसीसीएल लोदना एरिया दस के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चल रहे एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में ओबी डंप को लेकर ग्रामीण और कंपनी के आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए.

अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोडा देव प्रभा आउटसोर्सिंग सर्मथकों व सुरुंगा ग्रामीणों के बीच झड़प में तिसरा थाना प्रभारी सहित दो ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं, आउटसोर्सिंग समर्थकों के भी घायल होने की खबर है. इस बीच ग्रामीणों ने जमकर तांडव मचाया. उन्होंने कैंप मे की तोडफ़ोड़ की और कई वाहनों के शीशे भी तोड़े. गुस्साए ग्रामीणों ने कैंप के बाहर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया.

25 से ज्यादा बाइक जलाईं

झड़प के बाद भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. स्थिति तनावपूर्ण है. सिंदरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हिंसक झड़प में महिलाओं के भी चोटें आईं हैं. कई घायलों को इलाज के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बाइकों को आग के हवाले किया गया है. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग समर्थकों पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी का आरोप लगाया है.

डर के कारण गांव में नहीं कर रहे एंट्री

सुरुंगा गांव के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. वे आउटसोर्सिंग कंपनी पर उनकी जमीनों पर ओबी डंप किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव में एंट्री नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीनों पर बिना मुआवजा दिए ओबी डंप किया जा रहा है. उनकी जमीनों पर ओबी डंप के पहाड़ बना दिए गए हैं. उनका कहना है कि शनिवार को कंपनी उनकी जमीन पर ओबी डंप करा रही थी, जब उनसे इसके लिए मना किया तो कंपनी ने आउटसोर्सिंग समर्थकों से उनपर जानलेवा हमला करा दिया. पुलिस घटनास्थल पर जमा है. पुलिस के अधिकारी का कहना है कि घटना में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. बमबाजी और फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |     इंदौर नगर निगम में 10 करोड़ रुपए का घोटाला, निगम नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप     |     छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी     |     गेहूं के लहलहाते खेतों में लगी आग, किसान की आंखों के सामने 10 एकड़ फसल जलकर हुई स्वाह     |     7 फेरे लिए, सुहागरात मनाई, 8 दिन तक संस्कारी बहू बनकर भी रही… फिर जब सैंया गए घर से बाहर, दुल्हनिया कर गई ये कांड     |     बीवी के बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, सामने खड़े पति ने खो दिया आपा, जंगल में उतरवाए कपड़े फिर…     |     गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार… PM मोदी के GYAN के मुताबिक बजट: CM मोहन यादव     |