MEIL डायरेक्टर सुधा रेड्डी की आध्यात्मिक यात्रा, महाकुंभ के मौके पर मानवीय पहल की घोषणा

एमआआईएल (MEIL) की डायरेक्टर और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुधा रेड्डी महाकुंभ 2025 में पहुंचीं. उनकी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा का मकसद मानवीय सेवा था. उन्होंने आम जनों को भोजन कराया. सुधा रेड्डी ने इस दौरान प्राचीन परंपराओं के साथ मानवता की सेवा की अहम योजना भी बनाई. उनकी तीर्थयात्रा में आध्यात्मिक विसर्जन और धर्मार्थ आउटरीच दोनों शामिल थे. उनकी पहल में भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता साफ नजर आती है.

सुधा रेड्डी की यात्रा प्रयागराज के आध्यात्मिक स्थलों की खोज के साथ शुरू हुई, जिसमें वास्तुशिल्प रूप से अहम शिवालय पार्क, ऐतिहासिक रूप से समृद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर और प्रसिद्ध वेणी माधव मंदिर शामिल हैं.

महाकुंभ को बताया अध्यात्म का स्रोत

महाकुंभ की यात्रा और संगम स्नान के बाद सुधा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने लिखा कि महाकुंभ मेला आध्यात्मिक ज्ञान और हमारी प्राचीन सभ्यता के ज्ञान के लिए मानवता की कालातीत खोज का प्रतिनिधित्व करता है.

सुधा रेड्डी की आध्यात्मिक यात्रा का मुख्य आकर्षण इस्कॉन मंदिर परिसर में अन्नदानम सेवा था, जहां 1,000 से अधिक तीर्थयात्रियों और साधुओं को पौष्टिक, पवित्र भोजन मिला- एक पहल जिसने व्यावहारिक मानवीय कार्रवाई के साथ आध्यात्मिक प्रथाओं के संयोजन के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया.

सुधा रेड्डी की यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख अखाड़ों की गहन खोज भी शामिल थी, जो भारत की प्राचीन तपस्वी परंपराओं में गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करती है. उन्होंने इस्कॉन और टीटीडी दोनों मंदिरों में विशेष दर्शन समारोहों में भाग लिया. प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेताओं और विद्वानों से मुलाकात की और वार्ता की.

जानें कौन हैं सुधा रेड्डी?

सुधा रेड्डी एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनके नेतृत्व में MEIL न केवल विभिन्न क्षेत्रों में फला-फूला है, बल्कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक विकास और कल्याण कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया है. वह सुधा रेड्डी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़कर काम करती है. समाज के कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए यह संस्था सक्रियता से काम करती है. यूनिसेफ और ग्लोबल गिफ्ट फाउंडेशन जैसे संगठनों के साथ साझेदारी है.

समाज सेवा के क्षेत्र में सुधा रेड्डी को अनेक अनुशंसाएं प्राप्त हुई हैं जिनमें चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड और एशियावन द्वारा वुमन पायनियर ऑफ़ द ईयर अवार्ड शामिल हैं. वह मेट गाला और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति के लिए भी जानी जाती हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |