पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ धरमपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट के देवगांव के पास कक्ष क्रमांक P-6 के पास रोड़ किनारे एक तेंदुए की फंदे में फंसकर मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि जंगल के चौकीदर ने रोड़ किनारे एक तेंदुए को मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उसके द्वारा इसकी जानकारी बीट गार्ड व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जानकारी लगते ही धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया था, इसके उपरांत मौके पर सीसीएफ नरेश यादव, उत्तर वन मण्डल डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर भी पहुंचे, मौके पर देखने से प्रथम दृष्ट्या मृत तेंदुए का फंदे में फंसना पाया गया।

इसके उरान्त मौके पर पहुंचे डॉग स्कवायड टीम से मौका मुआयना करवाया गया। डीएफओ ने बताया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष का था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है। वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है ओर खेतों में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी। बता दें कि पिस्टा बीट पूर्व में भी विवादों में रही है।

अब देखना होगा कि उक्त मामले में आगे क्या होता है, फिलहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |