कोटा: खुद को मारी गोली, मोर्चरी ले गए बदमाश की लाश, वहां से भी हो गया फरार; दोस्त को फोन कर बोला- मैं जिंदा हूं
राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मृतक अपराधी ने अपने दोस्त को फोन किया और कहा कि मैं जिंदा हूं. उसने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मार ली थी और फिर अपने आप को मरा हुआ दिखाया, लेकिन उसकी पोल तब खुल गई. जब उसे शवगृह ले जाया गया. तब उसने अपने दोस्त को फोन किया और फिर वहां से भी फरार हो गया.
दरअसल एक 24 वर्षीय बदमाश, जिसे मृत माना जा रहा था. उसने पुलिस से घिर जाने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि रुद्रेश उर्फ RDX ने रविवार को अपने आप को उस वक्त गोली मार ली थी, जब वह और उसका एक साथी नया नोहरा स्थित एक घर में छिपे हुए थे, जहां पुलिस ने उन्हें घेर लिया था.
“मैं जिंदा हूं…” फोन पर बताया
DSP लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया. सोमवार को उसके परिजनों ने उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था. डीएसपी ने बताया कि रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी और फोन कर कहा कि मैं जिंदा हूं. उसके दोस्त ने उसके जिंदा होने की बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी.
पुलिस के पहुंचने से पहले फरार
DSP के मुताबिक जब तक बदमाश के इस खेल की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस शवगृह में पहुंची, तब तक बदमाश वहां से फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही वह वहां से फरार हुआ था. शव की पहचान उसके परिवार रुद्रेश के रूप में गलत की गई थी, क्योंकि उसका चेहरा खराब हालत में था और कमरे में रुद्रेश का कुछ सामान भी मिला था. इसलिए गलत पहचान हुई.