ऑनलाइन हुआ प्यार, अब अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से रचाई शादी… दुल्हन को देखने के लिए उमड़ी भीड़

ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन. इन्हीं चंद लाइनों को चरितार्थ करने अमेरिका से लड़की कुशीनगर चली आई. अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल कुशीनगर के एक युवक पर आया. जिसके बाद भारत आकर हिंदू रीति रिवाज के साथ अमेरिकी लड़की सात फेरे लेकर शादी के बंधनों में बंध गई. अब यह अनोखी शादी देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के पिडराघूर दास गांव में रहने वाला एक किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई से मुलाक़ात हुई. इसके बाद व्हाट्सएप चैटिंग के साथ-साथ दोनों के बीच बातचीत कॉल पर भी होने लगी और दोनों की बातचीत कब प्यार में बदल गई इसका एहसास तक नहीं हुआ.कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गई.

पिता से मिलाने ले गई थी युवती

लडके ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी. 2023 में दिवाली के दौरान युवती अपने दोस्त के साथ उसके गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर वहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद युवती अपने कुशीनगर के दोस्त को पिता तन ताहन वो से मिलने के लिए वियतनाम ले गई. माता तुयेत वन नगयुन जो अपने दूसरे बच्चों के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं.

हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी

वीजा न मिलने की वजह से वह किशन से नहीं मिल पाई. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूमधाम के साथ शादी संपन्न हुई. लड़के के पिता, माता और रिश्तेदारों ने दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया. इसी दौरान बड़ी संख्या में दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. किशन और अमेरिकी युवती थूई ने बताया कि दोनों ने लगभग चार साल तक एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया. युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं.

युवक के परिवार में उसके माता-पिता, दादा-दादी और बहन सभी हमें प्यार करतीं हैं. भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्कत होती हैं, लेकिन लडके की वजह से सब आसान हो जाता है.

(रिपोर्ट- कुंदन/गोरखपुर)

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |