भीड़ का है भारी दबाव… सीएम योगी ने बताया कैसे मची महाकुंभ में भगदड़, कहा- जिस घाट पर हैं वहीं करें स्नान

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या को सुबब-सुबह संगम की नोज पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस बीच भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि रात को 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स किए गए थे. इस दौरान बैरिकेड्स फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं.

उन्होंने कहा कि 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु अभी भी मौजूद हैं. कल महाकुंभ में साढ़े 5 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. भारी दबाव संगम नोज पर जाने का बना हुआ है. साथ ही साथ सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान दें और कोशिश करें जहां भी हैं वहीं उसी घाट पर स्नान करें.

मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 बार फोन किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी भी बात कर रही हैं. वे घटना को लेकर लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं. लखनऊ में भी बैठक चल रही है. डीजीपी, मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

सरकार हर तरह से कर रही है सहयोग- सीएम योगी

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं, लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है. संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे. सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं. 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आज सुबह साढ़े 8 बजे तक स्नान किया है.

सीएम योगी ने कहा है कि लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें. संयम से काम लें. ये आयोजन लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है. सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं. 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें.

सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था को बढ़ा दिया था. सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी श्रद्धालुओं से घाटों को संगम के बराबर मानने के लिए कहा. साथ ही साथ किसी भी तरह की गलत सूचना से बचने की बात कही थी. पिछले 17 दिनों में महाकुंभ मेला में 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम और घाटों पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. यूपी सरकार ने बताया कि अकेले मंगलवार को 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा     |     22 साल में तीन बच्चियों से रेप, मौत की सजा भी मिली, लेकिन हर बार हो गया रिहा… कहानी हैवान रमेश सिंह की     |     12 साल पहले जहां से गिरफ्तारी हुई थी, इंदौर के उसी आश्रम लौटा आसाराम     |     इंदौर में प्रारंभिक मूल्यांकन में 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के संकेत     |     DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल     |     ‘तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो’, महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये     |     मैहर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, प्रयागराज जा रहे भोपाल के 4 श्रद्धालुओं की मौत     |     इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर     |     MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्र बोले- ‘एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं, तो नकल करेंगे ही…’     |     450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं     |