थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया कि दिनांक 24.11.24 को फरियादी राहुल पिता सुबाक सिहं उम्र 25 साल निवासी ग्राम अजनई ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि उसकी मोटर सायकल नंबर MP42MR5796 किमती 30 हजार रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.273/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिहं राजपूत, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल एंव एसडीओपी शुजालपुर श्री पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन मे टीम गठित की जाकर क्षेत्र मे हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है इसी तारतम्य मे दिनांक 20.01.25 को मुखबीर की सूचना के आधार पर मोटर सायकल नंबर MP42MR5796 को आरोपीगण नवीन पिता देवीप्रसाद मालवीय उम्र 19 साल निवासी अरन्याकलाँ हाल पाटीदार कालोनी शुजालपुर मण्डी एंव सत्यम पिता श्याम उम्र 19 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी के कब्जे से जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया गया है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिहं तोमर, सउनि खुशाल सिहं मुनिया, प्रधान आरक्षक बलराम यादव, आनंद शर्मा, विपिन तोमर, आरक्षक रवि रघुवंशी, अंकित मुंदडा, होकम कारपेंटर एंव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :