माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को होगी परेशानी, जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें हुईं रद्द, देखें लिस्ट

आप अगर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ये खबर पढ़ लीजिए. जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 6 गाड़ियों को री-शेड्यूल किया जा रहा है. ऐसे में माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के चलते रेलवे ने मार्च तक 65 ट्रेनों को रद्द किए जाने का निर्णय लिया है. इसके चलते अगले दो महीने तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर यात्रियों को सर्दी के साथ अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ रहा है. फिरोजपुर रेलवे डिविजन ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि है कि जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर री डेवलपमेंट काम के चलते करीब 65 ट्रेनें अलग अलग तारीखों पर रद्द की गई और कईयों को रिश्डयूल किया गया है.

रद्द रहने वाली ट्रेनों में जम्मू तवी-बाड़मेर (14662) है, इसे 15 जनवरी से 6 मार्च तक रद्द किया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी को 18 जनवरी से 9 मार्च तक के लिए केंसल किया गया है. ट्रेन संख्या 74909 और 74910 पठानकोट-उधमपुर-पठानकोट 15 जनवरी से 6 मार्च तक नहीं चलेगी. ट्रेन संख्या 12355 पटना-जम्मू तवी और 12356 जम्मू तवी-पटना जनवरी में 14, 18, 21, 25, 28, फरवरी महीने में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 और मार्च में 1 और 4 को रद्द रहेंगी.

इनके अलावा केंसल ट्रेनों में गाड़ी संख्या22941 और 22942 इंदौर-एमसीटीएम उधमपुर-इंदौर भी शामिल है. ये जनवरी में 20, 22, 27, 29, फरवरी में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और मार्च में 3 और 5 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20847-20848 दुर्ग-एमसीटीएम उधमपुर 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी, फरवरी में 5, 7, 12, 14, 19,21, 25 और 28 को केंसल की गई है. ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मू तवी 24 फरवरी से 3 मार्च और गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी-सियालदह 26 फरवरी से पांच मार्च तक रद्द रहेगी.

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 22705 और 22706 त्रिपुरा-जम्मू-त्रिपुरा को जनवरी में 14,17,21,24, 28,31 फरवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या 12210 और 11209 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस तीन व चार मार्च, गाड़ी संख्या 12587 और 12588 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व आठ मार्च, गाड़ी संख्या 15098 और 15097 जम्मू तवी-भागलपुर एक्सप्रेस चार और छह मार्च को केंसल रहेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |