दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे का अलर्ट, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली एनसीआर में बुधवार देर शाम से हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ दिन कोहरे और बारिश होने के संभावना जताई है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दोपहर तक हल्की धूप निकली और शाम होते होते दिल्ली एनसीआर की अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई और तापमान में भी गिरावट आई.

दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते बुधवार शाम को ग्रैप 3 और ग्रैप 4 लागू कर दिया, लेकिन बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ. दिल्ली के कमला मार्केट में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 2 दिन में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली का तापमान रात में 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश के साथ ठंड में भी इजाफा होगा.

हाइब्रिड मोड पर क्लासेज शुरू

दिल्ली में हुई बारिश से मौसम साफ हुआ है. हालांकि दिल्ली सरकार ने बुधवार को शाम को ही ग्रैप 3 और ग्रैप 4 लागू किया था, जिसके चलते दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को छोड़कर सभी बच्चों की हाइब्रिड मोड पर क्लासेज शुरू करने के आदेश दिए. वहीं नोएडा में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया कि 16 जनवरी से अगले आदेश तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल की कक्षाओं के समय में बदलाव किया जाए.

बदली गई स्कूलों की टाइमिंग

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश दिया गया है कि सभी नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से संचालित की जाएगी. ठंड की वजह से छोटे बच्चों की सेहत पर असर न पड़े और वह बीमारी से बचें. इसलिए जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव की बात कही है. अगले चार दिन के लिए दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट है और इसके बाद फिर से बारिश हो सकती है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अलीगढ़: छात्र पर गिरा स्कूल का जर्जर गेट, दबकर 8 साल के बच्चे की मौत… कौन जिम्मेदार?     |     ‘जिस शराब के खिलाफ थे…’, दिल्ली में मतदान के बीच आया केजरीवाल पर आया अन्ना हजारे का बयान     |     दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार और मिल्कीपुर में कौन जीतेगा उपचुनाव     |     अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों की मुसीबत नहीं होगी कम, आज भारत पहुंचते ही होगा एक्शन     |     उज्जैन में हुई रीजनल कांफ्रेंस सब देखते रह गए पचोर लायंस क्लब उड़ान की उड़ान……     |     अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी 08 प्रकरण दर्ज 2 लाख 84 हजार280 की सामग्री जब्त     |     शाजापुर में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन     |     इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से तमिल भाषा में मिला था प्रिंसिपल को ईमेल     |     उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई ने बेटे की गोली मारकर हत्या की     |     एमपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका… केंंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक्सपर्ट परखेंगे 25 स्टार्टअप, पसंद आया तो मिलेंगे 25-25 लाख     |