सैफ और करीना को लेकर नफरत भरे बयान…कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी छेड़ दी अलग बहस

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक अलग बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि सैफ अली खान पर हमला एक सामान्य घटना नहीं है, इसके सभी बिंदुओं पर गहराई से जंच होनी चाहिए. अगर सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले फिल्मी सितारे तक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा.

इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कहा, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर नफरत भरे बयान दिए गए. सोशल मीडिया पर जहर परोसा गया और कल रात सैफ अली खान पर चोरी करने वाले ने जानलेवा हमला किया. इस सबसे पता चलता है कि मुंबई की कानून व्यवस्था कितनी बदहाल है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी टैग किया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस जी कम से कम मुंबई की छवि का कुछ तो ध्यान रखिये. अगर सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले फिल्मी सितारे तक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा. यह कोई सामान्य घटना नहीं है, इसके सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच होनी चाहिए.

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया गया है. सैफ पर यह हमला उनके ही घर में हुआ. बताया जा रहा है कि रात में 2 बजे कोई अज्ञात शख्स उनके घर में घुसा और उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अज्ञात हमलावर फरार है. पुलिस जाच में जुट गई है.

नौकरानी के रोल को लेकर संदेह

सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए सबसे पहले क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पहुंची थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां से तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके बाद उनके घर पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. मुंबई पुलिस को नौकरानी के रोल को लेकर संदेह है. पुलिस नौकरानी का बयान दर्ज करेगी. नौकरानी की मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बयान दर्ज किया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |