Shajapur हनी ट्रैप गेंग की मुख्य महिला सरगना को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाजापुर कोतवाली पुलिस को टीआई संतोष वाघेला की पदस्थापना के बाद से लगातार अपराधों के खुलासों के मामले में सफलता मिलती चली जा रही है और कोतवाली थाने के पेंडिंग पड़े पुराने मामलों में भी लगातार काम होने से पेंडेंसी भी कम होती जा रही है। और थाने पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण भी टी आई अपनी टीम के साथ आतिश शीघ्र कर रहे हैं जिसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में आज मंगलवार को सामने आया है यह मामला हनी ट्रिप से संबंधित था जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी टी आई वाघेला ने एसपी यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व और निर्देशन में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए हनी ट्रेप की सरगना को गिरफ्तार किया है,


टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि दिनांक 09.01.2025 को फरियादी शरद (परिवर्तित) निवासी शाजापुर ने थाना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई थी की दिनांक 25.12.2024 से आरोपिया रानू मन्सूरी निवासी बेरछा नाम की लड़की का फोन आने लगे मुझसे किसी जरुरी काम के संबंध में मिलने को कहने लगी जिसके बाद रानू मंसुरी नें दिनांक 04.01.2025 को कालेज के पास बुलाया और फरियादी को एकांत में बात करने को कहने लगी और पुष्प कमल होटल पर मिलने बुलाया। जब फरियादी उससे पुष्प कमल होटल पर मिलने गया, तो रानू मंसुरी नें फरियादीया को अपने जाल में फसाने के लिए बोला की आज मेरा जन्म दिन है और पार्टी करने के बहाने फरियादी को अन्जाने में नशीले पदार्थ का नशा करा दिया जिसके बाद आरोपिया रानू मंसुरी ने फरियादी का आपत्तीजनक विडियो बना लिया। जिसके बाद से फरियादी को एक अंजान मोबाइल से किसी व्यक्ति द्वारा फोन एवं वाट्सअप कर के ब्लेकमेल कर किया जा रहा था कि अगर तुमने रुपये नहीं दिए तो तम्हारा विडियो वायरल कर तुम्हे बदनाम कर देंगे। बदनामी के डर से फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को थाना आकर रिपोर्ट की गयी। जिस पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 22/2025 धारा 308(2),61(1) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला संज्ञान में आते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी एस बघेल के निर्देशन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला मेरे द्वारा टीम गठित कर रानू मन्सूरी निवासी बेरछा की तलाश करने हेेतु रवाना की गयी जो कि तलाश करने पर अपराध पंजीबद्व होने के बाद से ही उसके घर से फरार हो गई। दिनांक 13.01.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आरोपिया रानू मन्सूरी निवासी बेरछा अपने घर आई है जिसके कोतवाली पुलिस ने रानू मन्सूरी को उसके बेरछा स्थित घर से दबिश देकर राउंडअप किया गया।
आरोपिया रानू मंसुरी के कब्जे से एक चैक 3 लाख रुपयै व आरोपीया रानू मंसुरी का फोटो लगा फर्जी आधार कार्ड जिसमें उसका नाम मधु पिता दिनेश अग्रवाल निवासी मांगलिया इन्दौर लिखा है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जब रानू मन्सूरी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके अपना पुरा नाम रानू पिता शकूर खॉ उम्र 26 वर्ष निवासी बेरछा शाजापुर को बताया और बताया की उसके साथी आरोपी इंदर पिता प्रभु गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा के द्वारा मालदार लोगो की तलाश की जाती थी जिन्हे वह अपने जाल में फंसा कर उसका अश्लील विडियो बना लेती। बाद में इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा उनका अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देता और लाखो में रुपये वसुल कर लेता था। इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपिया रानू मंसुरी ने अपने मेमोरंडम में घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एंव इस तरह के कार्य में प्रयुक्त अन्य 09 मोबाइल एंव 02 लाख रु एक हिडन वेब कैमरा भी अपने पास होना बताया है । घटना मे प्रयुक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर सीडीआर प्राप्त कर प्रकरण मे अन्य पीडित व आरोपी की तलाश की जावेगी।

उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी संतोष वाघेला , उनि जया सुनेरी , प्रआर हेमेन्द्र सोलंकी , प्रआर कपिल नागर, आर शैलेन्द्र गुर्जर , आर शैलेन्द्र शर्मा व मआर किर्ती मंडोत की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |