दिल्ली में अगले 5 दिन मुश्किल भरे, मौसम को लेकर IMD का अलर्ट… पहाड़ों में पहले से भी ज्यादा होगी बर्फबारी, इन राज्यों में होगी बारिश

नववर्ष की शुरुआत के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-3⁰C की गिरावट आई है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे रहा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 4-9°C रहा. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में 1 जनवरी से शीतलहर और कोहरे से लोग बेहाल हुए हैं. दिन में धूप कमजोर होने से सर्दी का असर ज्यादा दिख रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का प्रयोग कर रहे हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार की दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं, मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. शुक्रवार को न्यूनतम आयर अधिकतम तापमान ने 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी और हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.

बारिश की संभावना, यहां बढ़ जाएगी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 4 से 6 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना जताई है. बारिश के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंड और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. IMD बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा 3 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कोहरे को लेकर ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 6 जनवरी तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के निचले क्षोभमंडल स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी ईरान और पड़ोस में स्थित है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 3 जनवरी तक हल्की से लेकर छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 4 से 6 जनवरी तक क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भू-पारे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा मछुआरों को 4 जनवरी तक मन्नार की खाड़ी और उसके आस-पास के कोमोरिन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है. 2 जनवरी को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में, 3 और 4 जनवरी को दक्षिण-पूर्व अरब सागर के दक्षिणी भागों में भी मछुआरों क दूर रहने की सलाह दी गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |