प्रसिद्ध शायर मरहूम राहत इंदौरी को इंदौर की छोटी खजरानी स्तिथ कब्रिस्तान पर सुपर्दे खाक किया गया । आपको बता दें कि कल इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मरहूम राहत इंदौरी जी का इंतकाल हुआ था उनके इंतकाल की खबर से पूरे हिंदुस्तान में शोक की लहर छा गई। सोशल डिस्टेंडिंग के तहत नमाजे जनाजा हुई