बहन के बॉयफ्रेंड को मंदिर बुलाया, फिर बरसाए लाठी-डंडे, बिना कपड़ों के घुमाया… भाई समेत तीन अरेस्ट

झारखड के कोडरमा जिले में प्रेमिका के भाई ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई लगा दी. आरोपी ने पहले उसे बहाने से मंदिर में बुलाया फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे नंगाकर मंदिर परिसर में घुमाया. उसकी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक की मां ने पुलिस से शिकायत की है.

मां की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी फरार हो गए. मारपीट की इस वारदात में 10-12 युवक शामिल हैं. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़ित युवक दहशत में है. उसकी मां का कहना है कि वह शर्मिंदगी की वजह से घर से नहीं निकल रहा है. घटना जिले के तलैया थाना इलाके के देवी मंडप रोड की है.

मंदिर में बुलाकर पीटा, नंगाकर घुमाया

पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे की अभय नाम के युवक ने धोखे से उसे पहले देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया. जब वह वहां पहुंचा तो मंदिर प्रांगण में अभय के साथ 10-12 लोग मौजूद थे. उन्होंने उनके बेटे को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि जब इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके बेटे को नंगा कर पूरे मंदिर प्रांगण में घुमाया. आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

पुलिस ने किए तीन आरोपी गिरफ्तार

मां की शिकायत पर तिलैया थाना पुलिस ने अभय कुमार, संजू राम उर्फ संजय राम और पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घटना में संकलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के मुताबिक, आरोपी अभय कुमार की बहन से पीड़ित युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जैसे ही इसकी जानकारी अभय को लगी, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले बहन के प्रेमी को धोखे से मिलने के बहाने मंदिर बुलाया फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.

पहले भी हुई ऐसी वारदात

कोडरमा जिला की घटना से पूर्व झारखंड के साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चा पंचायत के एक गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को जूता- चप्पल का माला पहनकर ढोल नगाड़ा बजाते हुए पूरे गांव में घुमाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और कई लोगों पर कर्रवाई की थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, भवन… तहखाने के मिलने की भी आशंका     |     राहुल गांधी ने बाउंसर जैसा अटैक किया… अब कैसी है मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी की हालत, गिरिराज सिंह ने बताया     |     जीवनभर मिलेगी राम मंदिर के मुख्य पुजारी को सैलरी, कभी था 100 रुपये वेतन… अब बढ़कर हुआ इतना     |     दिल्ली में संदिग्ध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, 175 की हुई पहचान, क्या होगा पुलिस का अगला एक्शन?     |     सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’     |     केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?     |     24 को आंबेडकर सम्मान मार्च तो 27 को बेलगावी में बड़ी रैली… अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का हमला जारी     |     किसान को आत्महत्या से रोका… अब देना होगा बचाने में लगी पुलिस का खर्चा; मिला 10 लाख का नोटिस     |     महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में हादसा… आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला कर्मचारी की मौत     |     जिस कार में मिला 54 kg सोना और 9.83 करोड़ कैश, वह चेतन उर्फ चंदन ड्राइवर के नाम… यही है आरोपी सौरभ का सबसे बड़ा राजदार     |