दुल्हन को फोन कर गायब हो गया दूल्हा, 10 दिन बाद पुलिस पकड़कर लाई, फिर ऐसे हुई शादी

उत्तर प्रदेश के उरई में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. अगले दिन दूल्हे राजा उसे ब्याह कर अपने साथ ले जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले एक फोन आया और दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. दूल्हे ने दुल्हन से ऐसी डिमांड की, जिसे पूरा न होने की बात सुनकर वो भाग गया. शादी के दिन भी वो नहीं आया. दुल्हन ने फिर एसपी से मदद मांगी. 10 दिन बाद दूल्हे को ढूंढकर लाया गया. फिर दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी हुई.

घटना माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया का है. राजवीर कठेरिया ने अपनी बेटी पूजा की शादी एको निवासी माता प्रसाद के बेटे विकास से तय की थी. जिनकी 25 नवंबर को शादी होनी थी. जब लड़की के परिजन लड़के वालों के यहां शगुन लेकर गए तो दूल्हा वहां नहीं थी. फिर फोन करके दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग की. लड़की वालों ने उसे मनाने की खूब कोशिश की. मगर वो नहीं माना.

धूमधाम से हुई शादी

इसके बाद पता चला कि दूल्हा कहीं भाग गया है. इस बात से परेशान होकर दुल्हन अपने परिजनों संग थाने पहुंच गई. वहां उसने पूरी बात एसपी को बताई. एसपी के आदेश पर दूल्हे की तलाश शुरू हुई. 7 दिसंबर को दूल्हा मिल गया. पुलिस वाले उसे दुल्हन पक्ष के पास लेकर आए. पहले तो दोनों परिवारों में खूब हंगामा हुआ. लेकिन जल्द ही दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति बन गई.

थानाध्यक्ष ने की बात

इसके बाद 7 दिसंबर को दूल्हा-दुल्हन की शादी पुलिस की मौजूदगी में करवाई गई. फिर दुल्हन की विदाई हुई. इस अनोखी शादी की चर्चा अब हर जगह हो रही है. दुल्हन के पिता ने पुलिस का धन्यवाद दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की शिकायत आने के बाद से ही वो दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे थेय लड़के से भी रिश्तेदारों के जरिए बात की गई और उन सभी की गलतफहमी को दूर कर लड़के को बुलाकर शादी कर दी गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |